बीकानेर, । खजांची मार्केट में ज्वैलर्स को पौने दो लाख रु. का चूना लगा गया अज्ञात ठग, कोटगेट थाना क्षेत्र के खजांची मार्केट की एक ज्वैलर्स की दुकान में एक ठग ने लगभग पौने दो लाख रुपये की ज्वैलरी धोखाधडी से बिना भुगतान खरीदकर ज्वैलर्स को चूना लगा दिया है।
परिवादी गंगाशहर निवासी आलोक चौपडा पुत्र प्रताप सिंह ने शनिवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि गुरुवार 10 सितंबर को दोपहर में 2.20 बजे उनकी खजांची मार्केट स्थित दुकान 34/41-42 डायमंड ज्वैलर्स में एक व्यक्ति आया था। उस व्यक्ति ने एक लाख 68 हजार 580 रुपये की ज्वैलरी खरीदी। आरोपी ने इस ज्वैलरी खरीद का ऑन लाइन भुगतान एनईएफटी से करते हुए हमें भुगतान की रसीद दिखाई।
बाद में पता चला कि एनईएफटी की वह रसीद फर्जी थी और ज्वैलरी बिक्री का कोई भुगतान हमारे खाते में नहीं हुआ। थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सब इन्सपेक्टर संजय सिंह को सौंपी गई है।