-मुकेश पूनिया-
बीकानेर। महिलाए शराब की तरफ देखना भी पंसद नहीं करती,लेकिन नये दौर की महिलाओं में अब बदलाव आ गया है। इसकी बानगी है कि बीकानेर जिले में इस बार महिलाएं भी शराब बेचेगी। आबकारी विभाग की ओर से गुरूवार को निकाली गई शराब दुकानों की लॉटरी में अंग्रेजी शराब की आठ दुकानें और देशी शराब की दो दर्जन से ज्यादा दुकानें महिलाओं के नाम पर आवंटित हुई हैं। बीकानेर शहर के तीन जोन में अंग्रेजी शराब की कुल 31 दुकानों में से पांच दुकानें लॉटरी के जरिए महिला आवेदकों को आवंटित हुई। इसके अलावा नोखा जोन में दो तथा श्रीडूंगरगढ जोन में एक महिला के नाम शराब की दुकान आंवटित होगी। बताया जाता है कि शराब दुकानों की लॉटरी में अपना भाग्य आजमाने के लिये इस बार महिलाओं ने भी बड़ी तादाद में आवेदन जमा करवाएं थे।

अब यह बात अलग है कि नारी शक्ति के नाम आंवटित इन शराब दुकानों के संचालन की कमान पुरूषों के हाथ में रहेगी। पिछली बार की लॉटरी में भी बीकानेर की 13 महिलाओं के नाम शराब दुकानों की लॉटरी निकली थी। मजे की बात है कि महिलाओं के नाम खूब आवेदन हुए लेकिन लॉटरी के दौरान महिलाएं उपस्थित नहीं हुई। बीकानेर जिले में जिन महिला आवेदकों के नाम लॉटरी निकली है उनमें विमला देवी,पुष्पा कंवर,कमोद कंवर,लक्ष्मी शर्मा,सुशीला देवी,सोहन कंवर,ममता देवी और उर्मिला देवी भी शामिल है।
साझेदारी के लिये लाखों की बोली
बीकानेर। जिले में लॉटरी से शराब की दुकानों का आवंटन करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाईसेंस के लिये मशक्कत शुरू हो गई है। इधर शराब की दुकानों के लिये सफल आवेदकों के साथ अब साझेदारी का खेल भी शुरू हो गया है जिले में शराब करोबार से जुड़े बड़े समूह के लोगों ने उन लोगों के साथ साझेदारी के लिये बोली लगानी शुरू कर दी है। इसके अलावा कुछ कारोबार दुगुनी किमत देकर भी उन लोगों से शराब की दुकान ठेके पर ले रहे जिनके नाम लॉटरी निकली है। वहीं जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि जिन आवेदकों के नाम लॉटरी निकल चुकी है,उनकी सूचि कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। उन्होने बताया कि सफल आवेदको से लाईसेंस के लिये राशि वसूली के लिये आदेश जारी कर दिये गये है। उन्हे यह राशि निर्धारित तिथी तक जमा करानी होगी, जिन लोगों के नाम लॉटरी खुली वे एक अप्रैल से शराब की दुकानें शुरू करेंगे।

लॉटरी प्रक्रिया पर जता रहे संदेह
शराब दुकानों की लॉटरी प्रक्रियां मेंं वंचित रहे सैंकड़ों आवेदक अब आबका

री विभाग की ओर से लॉटरी प्रक्रिया पर संदेह जता रहे है,उनका आरोप है कि लॉटरी प्रक्रिया में मिलीभगती के चलते पारदर्शिता नहीं बरती गई । यही वजह रही कि लॉटरी उन्ही लोगों के नाम निकली है जो जिले में शराब कारोबार के बड़े समूहों से जुड़े है। जानकारी में रहे कि इस बार की लॉटरी में बीकानेर के दो बड़े शराब कारोबार निर्वाण समूह के नाम दो तथा मालावत समूह के नाम चार दुकानें निकली है। बताया जाता है कि इन दोनों समूहों से जुड़े लोगों ने सौ-सौ आवेदन भरें थे।