बीकानेर।बीकानेर में नगर निगम ने अनलॉक के साथ ही अतिक्रमण हटाने की सतत कार्रवाई तेज कर दी है। इसी के तहत नगर निगम ने खतूरिया कॉलोनी स्थित संस्कार भवन के पास में मंगलवार को स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए।हाल में जिला कलक्टर नमित मेहता ने अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए थे। इसके चलते निगम उपायुक्त पंकज शर्मा की ओर से गठित टीम ने पिछले एक सप्ताह में तीन अलग-अलग क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। निगम राजस्व अधिकारी अलका बुरडक ने बताया कि जेसीबी मशीन की सहायता से खतूरिया कॉलोनी स्थित संस्कार भवन के पीछे हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। निगम की इस कार्रवाई से करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया है।इस दौरान निगम के अतिरिक्त प्रभारी राम चंद्र कस्वा पुलिस निरीक्षक, जगदीश खीचड़ राजस्व अधिकारी, मामराज, नगर नियोजक, दस्ता निरीक्षक पीडी व्यास, सुमन सारण, ऋषि राज आदि मौजूद रहे।