बीकानेर। दुष्काल के चलते दुषठो की वजह से शहर में लगातार अपराध की वारदतों में बढ़ोतरी हो रही हैं। जो कि आमजन के साथ साथ पुलिस विभाग के लिए भी चिंता का विषय हैं। अभी- अभी सूचना मिली है कि नयाशहर थाना क्षेत्र में पूगल रोड माखन भोग के पास गली में जाने वाले रास्तें में फायरिंग हुई हैं। फायरिंग के सम्बंध में अभी तक पुख्ता जानकारी नही मिल पायी है कि आखिर किन वजहों से यह फायरिंग हुई हैं। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गयी हैं। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में एक घायल भी हुआ हैं। जिसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं।बतादे इससे पहले उपनगर गंगाशहर के नरेन्द्र सुराणाव के घर पर पारीक चौक में जुगल राठी की कार पर फायरिंग हो चुकी है। गंगाशहर थाने में 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पहुँच से दूर है।


बीकानेर में आज फिर शाम फिर फायरिंग हुई है । इस फायरिंग में युवक की जान चली गई । चश्मदीद के अनुसार रूपए लूटने के लिए यह फायरिंग की गयी हैं । इसमें एक व्यक्ति के सीने पर गोली लगी । व्यक्ति का अस्पताल ले जाते समय दम टूट गया । माखन भोग भवन के सामने जाने वाली गली पर यह फायरिंग हुई । जिसके बाद सम्पूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । फायरिंग के जगह पर चारो ओर खून ही खून दिखायी पड़ रहा हैं।मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है । इसलिए फोटो लगा रहे है । मृतक अगरबत्ती का व्यापारी बताया जा रहा है ।