

बीकानेर, । महात्मा गांधी रोड पर शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्तियों, बुजुर्गों एवं महिलाओं की सुविधा के लिए डॉ तनवीर मालावत की ओर से उपलब्ध कराएं गए ई-रिक्शा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम जिला प्रशासन को भेंट किया गया है।
यह रिक्शा डॉ. तरवीर मालावत ने अपनी ओर से उपलब्ध कराया है, जिसे सोमवार को ई रिक्शा की चाबी रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से संभागीय आयुक्त को सौंपी गई।
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि महात्मा गांधी मार्ग से अतिक्रमण हटने के बाद वन वे ट्रैफ़िक व्यस्था को और सुचारु रखने में बुजुर्गों, महिलाओं तथा असक्षम लोगों के लिए यह ई-रिक्शा उपयोगी साबित होगा। उन्होंने ई-रिक्शा उपलब्ध कराने के लिए रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ.तनवीर मालावत का आभार व्यक्त किया और कहा कि रेड क्रॉस मानवता की सेवा में सदैव अग्रणी रहा है।