-सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से आवश्यक मदद का विश्वास दिलवाया.
बीकानेर ।ओम एक्सप्रेस न्यूज- विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर मानव सेवा संस्थान के जगदीश राठी द्वारा मातृत्व दुग्ध कोष (बैंक) के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर संभाग मुख्यालय पर इस अति-महत्वपूर्ण नवाचार को प्रारम्भ करने की सहमति प्रदान की।सांसद प्रवक्ता अशोक भाटी ने बताया कि घरेलु अथवा संस्थागत प्रसव के दौरान दुर्घटनावश माता या संतान (जचा-बच्चा) में से किसी एक के असामायिक निधन के कारण आने वाली शिशु के लिए स्तनपान की समस्या एवं माता के लिए संचित दुग्ध के निस्तारण की समस्या के सामाधान हेतू उदयपुर की तर्ज पर बीकानेर संभाग मुख्यालय पर मातृत्व दुग्ध बैंक की स्थापना करने का नवाचार किया जाना है।
इसमें तकनीकी मदद (ऐप) के माध्यम से संस्थागत प्रसव के डाटाबेस के आधार पर चिन्हित जचा-बच्चा को इस बैंक का लाभ दिया जायेगा।
बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस हेतु जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग से आवश्यक मदद दिलवाने का विश्वास दिलवाया।