बीकानेर।महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को फड़ बाजार से विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी । सुबह 8:00 बजे शुरू हुए इस अभियान में पूरे फड़ बाजार की सफाई की गयी ।अभियान के दौरान महापौर खुद झाड़ू लेकर सफाई करती हुई नजर आयी | महापौर ने सफाई के साथ फड़ बाजार के रिहायशी लोगों के साथ चर्चा की एवं कचरा न फैलाने की समझाइश की ।लगभग 2 घंटे चले इस विशेष अभियान के दौरान महापौर सुशीला कंवर के साथ आयुक्त ए एच गौरी, स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी,स्वास्थ्य अधिकारी ओम जावा, स्वच्छता निरीक्षक बुलाकी सियोता, अमित तेजी, डे-एनयुएलएम् प्रबंधक बृज किशोर राणा एवं अधिकारी तथा सफाई कर्मचारी मौजूद रहे | फड़ बाजार सफाई अभियान में मुख्य रूप से नगर निगम द्वारा केंद्र सरकार के तत्वाधान में संचालित डे-एनयुएलएम् परियोजना में निर्वाचित सदस्य स्ट्रीट वेंडर एम् डी चौहान, मुरलीधर सर्वटे, इनायत अली एवं अन्य निर्वाचित सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
सफाई के बाद सारा कचरा मौके पर मौजूद निगम संसाधनों द्वारा तुरंत उठा लिया गया । मोहल्लेवासियों की समस्याओं को भी महापौर ने सुना तथा शीघ्र ही उनके समाधान का आश्वासन दिया ।स्ट्रीट वेंडर्स ने अपने ठेले हटाकर सहयोग देते हुए सफाई का कार्य संपादित करवाया । पूरे अभियान के दौरान मोहल्लेवासियों की सक्रीय भागीरारी रही , सभी ने बढ़ चढ़ कर पूरे सफाई अभियान में हिस्सा लिया । मौके पर महापौर ने सभी को सन्देश दिया की शहर हम सबका इसको साफ़ रखने की जिम्मेदारी भी हम सबकी है , हम सब का कर्त्तव्य है । अपने कर्त्तव्य को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए हमें जागरूक नागरिक की भूमिका निभानी होगी । महापौर ने बताया की यह अभियान सिर्फ स्वच्छ सर्वेक्षण तक ही सीमित नहीं है आगे भी अनवरत जारी रहना चाहिए ताकि हमारा शहर बीकानेर स्वच्छ शहरों की सूची में शुमार हो ।