बीकानेर। महाशिव रात्रि पर सुबह से ही शिवालयों में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा । श्रद्धालुओं ने भोलनाथ का दूध,घी, शहद, बिल्व पत्र से अभिषेक किया जा रहा है। रुद्राभिषेक के वेदमंत्रों से मंदिर गूंजायमान है। लोग मंदिरों में पहुंचकर शिव की आराधना कर भगवान से मनोकामनाएं पूरी होने की कामनाये की । शहर के शिव मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अभिषेक, अनुष्ठान आरती का सिलसिला चला । भगवान शिव का जलाभिषेक किया जा रहा है।
श्रद्धालु चंदन, ईत्र लगाकर अपनी मन्नत मांग रहे हैं। सूरसागर में समीप स्थित बारह महादेव मंदिर में सुबह से ही महिला दर्शनार्थियों की भीड़ रही। महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की। वहीं शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर मंदिर में मेले सा माहौल था । सुबह से दर्शनार्थियों की कतारें लगी है। मंदिर में शिव रात्रि पर चार प्रहर की विशेष पूजा हुई ।
भगवान शिव का विशेष पदार्थों से अभिषेक पूजन किया जाएगा। स्वामी सोमगिरी महाराज के सान्निध्य में सुबह छह बजे से ही पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। इसके अलावा करमीसर रोड स्थित काशीविश्व नाथ मंदिर, श्रीरामसर रोड स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर, धरणीधर, महानंद महादेव, जैसलमेर रोड स्थित भूतनाथ, जस्सूसर गेट बाहर रामेश्वरनाथ, ब्रह्म सागर, गोपेश्वर, मार्केण्डेश्वरसहित आदि शिवालयों में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी है।