बीकानेर । संत पीपाजी का जन्मोत्सव बीकानेर जिले में कोविड गाइड लाइन की पालना के साथ मनाया गया। बीकानेर में शीतला गेट दर्जियों की बड़ी गुवाड़ में पीपाजी मन्दिर,उपनगर गंगाशहर नोखा रोड पीपाजी एवं भगवान सत्यनारायण मन्दिर, नापासर में पीपाजी मन्दिर ओर नोखा में जोरावरपूरा मन्दिर संत पीपाजी के जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना कर श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। जयन्ती पर एक विशेष वर्चुअल मीटिंग दिल्ली से केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम के साथ हुई।जिसमें समाज के मौजिज लोगो ने मंत्री जी के सामने अपनी बात रख समाज में कोरोना काल के चलते सिलाई करने वाले लोगों को राहत प्रदान करने की ओर राजस्थान में मध्यप्रदेश की तर्ज़ पर सिलाई कला बोर्ड का गठन करने की मांग रखी। मंत्री जी ने आस्वासन दिया कि जल्द ही इस पर सरकार से बात कर इस विषय पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश बडगुजर, सीताराम कच्छावा, अनिल महेश्वरी मध्यप्रदेश, भंवरलाल बडगुजर, महेन्द्र सोलंकी, पत्रकार अशोक गोयल, रामदेव दैया, जसवंत दैया नापासर नवीन कुमार सोलंकी, आदि ने अपने विचार रखे।
नोखा रोड पर स्थित श्री पीपाजी एवं सत्यनारायण भगवान मन्दिर प्रांगण में कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए प्रभात बेला में संत पीपा जी एवं सत्यनारायण भगवान के पूजा अर्चना के साथ अभिषेक किया गया। श्री पीपा क्षत्रिय ट्रस्ट के सचिव भंवरलाल बडगुजर ने ओम एक्सप्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर ओमप्रकाश बडगुजर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा पुष्कर, मूलचन्द दैया, मांगीलाल कच्छावा, पूनमचंद दैया, गौरीशंकर चौहान ,राजेन्द्र बडगुजर, जगदीश कच्छावा, भीमराज बडगुजर, धनराज कच्छावा, रामलाल चौहान, करणीदान टाक जतन सिंह, पूनमचंद बडगुजर, विजय राज बडगुजर, कमल चौहान सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।