बीकानेर / राजस्थान की गौशालाओं के संचालकों का सम्मेलन 12 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से माखन भोग उत्सव कुंज
पूगल फांटा बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर 12वां गौशाला संचालक सम्मान व अभिनंदन कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।
इस महती आयोजन के, मुख्य अतिथि:- राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष डॉ वल्लभभाई कथेरिया जी होंगे!


कार्यक्रम के अतिथि:- श्री बिहारी लाल जी बिश्नोई विधायक नोखा, और गोपालन निदेशालय के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर लाल सिंह जी,
गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री ललित जी दाधीच,
गो विज्ञान परीक्षा के राष्ट्रीय संयोजक श्री सुरेश कुमार सेन,
वेटरनरी विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर राकेश राव इस कार्यक्रम के अतिथि होंगे ।
यह आयोजन भारत के पावन संतों के सान्निध्य में आयोजित किया जा रहा है।


आयोजकों ने सभी गौशाला संचालकों को इस महती आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इन संतों का, गौ भक्तों का पावन सान्निध्य प्राप्त करने के अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
आयोजन समिति समन्वयक सूरजमाल सिंह नीमराणा ने बताया कि राजस्थान की गौशालाओं के संचालकों के इस सम्मेलन में विभाग की योजनाओं, हमारी गौशालाओं की समस्याओं के समाधान बाबत जानकारियां भी साझा की जाएगी
