तीन संघों के सान्निध्य में होगा शासन स्पर्श कार्यक्रम
बीकानेर। धर्मनगरी बीकानेर में पहली बार शासन स्पर्श ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। 24 जुलाई रविवार को सुबह नौ बजे कोचरों के चौक में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सुरेश भाई कोठारी चेन्नई की संवेदना व संगीतकार भाविक शाह मुम्बई की उपस्थिति रहेगी। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ, खरतरगच्छ श्रीसंघ एवं पाश्र्वचंद्र सूरी गच्छ श्रीसंघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले शासन स्पर्श कार्यक्रम में साध्वी सौम्यप्रभा, साध्वी सौम्यदर्शना, साध्वी अक्षय दर्शना, साध्वी परमदर्शना एवं साध्वी मृगावती, साध्वी सुरप्रिया साध्वी नित्योदया तथा साध्वी पद्मप्रभा, साध्वी सुव्रता, साध्वी मरुप्रभा का सान्निध्य रहेगा। गौरतलब है कि सुरेश भाई कोठारी के दोनों पुत्र सहित परिवार में पांच दीक्षाएं हो चुकी हैं। सुरेश भाई कोठारी व भाविक शाह ऐसे आयोजन करके वीतराग पथ पर बढऩे की प्रेरणा देते हैं।