बीकानेर /शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण हेतु पूरे दिन स्क्रीनिंग व सर्वे कार्य जारी रहे। दो सदस्यीय 60 टीमों ने 4,322 घरों का सर्वे कर 21,610 लोगों को स्क्रीन किया। स्क्रीनिंग में 193 व्यक्ति ए कैटेगरी आईएलआई के पाए गए अर्थात कोई भी संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने जानकारी दी कि बीसीएमओ बीकानेर डॉ सुरेंद्र चैधरी के नेतृत्व में टीमों द्वारा पर्यटन स्थलों, होटल एवं प्रमुख सार्वजनिक भ्रमण स्थानों के आसपास और घरों में सर्वे किया गया। आमजन व सदर थाने में पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।

एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर की प्रमुख होटल्स में विदेशी सैलानियों की स्क्रीनिंग भी जारी रही। चिकित्सकों के कुल 6 दलों द्वारा 6 होटल्स के 243 टूरिस्ट व कार्मिकों की स्वास्थ्य जांच की गई सभी स्वस्थ पाए गए। अच्छी बात यह रही कि पर्यटक पहले से कोरोना वायरस से संबंधित सटीक जानकारी के साथ पहुंचे थे यद्यपि चिकित्सा विभाग द्वारा इन प्रमुख होटल में कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी व बचाव के उपाय संबंधी पोस्टर भी प्रदर्शित कर रखे हैं।