बीकानेर, । जीएसटी अधिकारियों द्वारा पिछले दिनों गुजरात के व्यापारियों के साथ किए गए दुव्र्यवहार व सरकार द्वारा असीमित रुप से जीएसटी अधिकारियों को अधिकार के विरोध में कनफैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा भारत बंद का समर्थन करते हुए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने भी शुक्रवार, 26 फरवरी को बंद का आह्वान किया है। कैट के सचिव रमेश पुरोहित, मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा, मक्खनलाल अग्रवाल ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को बताया कि मंडल ने बीकानेर के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों को एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे कोटगेट पर एक साथ सभी व्यापारी, संगठन एकत्रित होकर कलेक्टर को ज्ञापन देने जाएंगे। पुरोहित ने बताया कि इस सम्बन्ध में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व गुजरात के सीएम विजय रुपानी को भी पत्र भेजकर व्यापारियों के साथ अनुचित व्यवहार, मानसिक उत्पीडऩ और शारीरिक हिंसा की गहन जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुरोहित ने बताया कि यह मामला देशभर के व्यापारियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ है, हम देश के सम्मानजनक व्यापारी है और अवांछित आवारा नहीं है जो बिना किसी पारिश्रमिक के सरकार के लिए राजस्व एकत्रित कर रहे हैं और हमारा भी आत्मसम्मान है, जिसके साथ किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया जा सकता। सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी व्यवस्था को सरल बनाने की मांग को लेकर व्यापारियों के शीर्ष संगठन कैट ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसी के साथ ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कैट के समर्थन में इसी दिन ‘चक्का जाम’ का ऐलान किया है। इसकी वजह से शुक्रवार, 26 फरवरी को सभी व्यावसायिक बाजार बंद रह सकते हैं।
उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि किसी भी कानून के तहत किसी भी तरह के उत्पीडऩ, शारीरिक हमले, शारीरिक और मानसिक यातना की अनुमति नहीं है और इसलिए ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस अवसर पर प्रेस-कांफे्रंस में सोनूराज आसूदानी सहित अनेक मौजूद थे।
– उधर चक्का जाम का ऐलान, इधर बीकानेर में 26 फरवरी को व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे – वेद प्रकाश अग्रवाल
जीएसटी(GST) व्यवस्था को सरल बनाने की मांग को लेकर व्यापारियों के शीर्ष संगठन द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) ने 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान (Bharat Bandh 2021) किया है। इसी के साथ सड़क परिवहन क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था ऑल इंडिया ट्रांसपोटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) ने कैट के समर्थन में इसी दिन ‘चक्का जाम’ का ऐलान किया है। इसकी वजह से 26 फरवरी को सभी व्यावसायिक बाजार बंद रखेंगे ।
वेद प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष पापड़ भुजिया मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन बीकानेर ।