बीकानेर । पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने‌ शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को आज नो मास्क नो एंट्री के तहत आज मास्क सेनेटाइजर भेट किए राजपुरोहित ने बताया की जनता को कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाने के लिए कमेटी राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर समय खड़ी रही है और आज भी रहेगी कमेटी सहयोजक एडवोकेट बजरंग छिंपा ने बताया की जनता जागरूक हेतु कमेटी सदैव तत्पर है और आगे भी रहेगी लोक डाउन मैं कमेटी ने 76 दिनों तक जनता रसोई केन्द्र का संचालन कर रोज हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य किया और इन 76 दिनों में 4 लाख 75 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध करा कराने का कार्य किया गया उसके बाद जनता मास्क केन्द्र का संचालन कमेटी ने 33 दिनों तक किया और इन 33 दिनों में 28755 मास्क और 6043 सेनेटाइजर की बोतलें और जागरूक पोस्टर पेंपलेट 20हजार छपाकर आमजन को जागरूक किया गया और आज नो मास्क नो एंट्री के तहत भी कमेटी राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन आंदोलन को देखते हुए कमेटी इस बार भी 20 हजार मास्क और 20 हजार पेंपलेट बांटकर आम जन को इस महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेगी कमेटी जल्दी ही बीकानेर में पेंटिंग बनाकर भी नो मास्क नो एंट्री का संदेश देते हुए जनता को जागरूक करने का कार्य करेगी