-कांग्रेसी फॉर्मूलें से बढ़ी दिग्गज मंत्री की टेंशन
बीकानेर के परकोटे वाली सीट से कांगे्रस के दिग्गज मंत्री इस बार अपनी एकतरफा जीत का ख्वाब देख रहे है,क्योंकि भाजपा लॉबी में उन्हे मुकाबला करने वाला कोई मजबूत चेहरा नहीं दिख रहा है । मगर कांग्रेसी फार्मूलें ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है । खबर मिली है कांग्रेस ने इस सीट पर जीत के लिये माली और मुस्लिम वोटों के कॉम्बिनेशन का फार्मूला बनाया है। यह फार्मूला सीएम के वैभव को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारनेे के लिये बनाया है,अगर पार्टी ने यह फार्मूला अपनाया तो परकोटे वाले दिग्गज मंत्री का टिकट खतरे में पड़ सकता है,इसी खतरे ने मंत्री की टेंशन बढ़ा रखी है। जानकारी में रहे कि पिछले चुनावों में भी मंत्रीजी को अपना कटा हुआ टिकट बड़ी मुश्किल से मिला था। मगर फिलहाल सब खैरियत है।
—————————
-फ्लाप साबित हुआ बड़े एक्शन का पहला शो
अपराधियों में खौफ के लिये बीकानेर में पुलिस के बड़े एक्शन का पहला शो फ्लाप साबित हो गया। हालांकि पुलिस फौज पूरे तामझाम के साथ मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंची और एक्शन भी शुरू कर दिया। एक्शन सीन में पुलिस का पंजा टारगेट पर था,लेकिन सियासी दबाव के चलते पुलिस का यह बड़ा एक्शन अतिक्रमण हटाओं अभियान में तब्दील हो गया। इसके बाद पुलिस करीब एक घंटे मौके पर दुकानों प्रतिष्ठानों के छज्जे और चौकियां तोडऩे में जुटी रही। मजे कि बात तो यह है कि इस मामले को लेकर पुलिस के आला अफसर भी कुछ कहने से बचते रहे। इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।
———————-
-खुलकर खोल रहे एक दूसरे की पोल
बीकानेर शहर में हो रहे चमकदार समाज की चैयरमेनशीप के चुनावों को लेकर मैदान उतरे दोनों ही दिग्गज उम्मीदवार समाज को अपनी उपलब्धियां बताने के बजाय एक-दूसरे की पोल खोलने में जुटे हुए है । हालांकि दूध धूले दोनों ही नहीं है,अब तक इनकी कुण्डलिया समाज के गिने चुने लोग ही जानते थे । मगर चुनावी जोश में होश खो चुके दोनों दिग्गजों ने सार्वजनिक सभाओं में समाज के सामने एक दूसरे की पोल खोल कर रखी दी। मजे कि बात तो यह है कि दोनों के समर्थक भी माहौल शांत करने के बजाय आग में घी डालने का काम कर रहे है । इससे चुनावी माहौल खासा दिलचस्प बना हुआ है । अब खबर सामने आई है कि अगर समय रहते दोनों के जोशीलें अंदाज को काबू में नहीं किया गया तो चुनाव के दिन भचीड़ बोलने तय है, मगर फिलहाल सब खैरियत है।
—————————-
-थोक के भाव बनाये जा रहे फर्जी पट्टे!
पट्टो की कमाई में जुटे नगर विकास न्यास के माफियाओं ने चुनावी साल के उपलक्ष्य में कमीशन रेट बढ़ाने के साथ अब होम डिलेवरी की सेवा भी शुरू कर दी है । मगर इनके पट्टे असली है या फर्जी इसकी कोई गारंटी नहीं है । पता चला है कि न्यास में थोक के भाव फर्जी पट्टे बनाये जा रहे है । अभी हाल में जब हमारी नगर निगम में फर्जी पट्टों की जांच मामला उठा तो इसकी लपटें हमारी नगर विकास न्यास में उठती दिखाई दी और जांच की आंशका में कई ऐजेंटों ने डिलेवर किए हुए पट्टे वापस मंगवाये लिये । पता चला है कि अगर न्यास के पट्टों की जांच हो गई तो तहसीलदार का निपटना तय है,जिसने मोटी कमाई के खेल कमान संभाल रखी है। मगर फिलहाल सब खैरियत है।