-सात अजूबों की दुनियां में आठवीं जोड़ी
नगर विकास न्यास के दो अफसरों की जोड़ी इन दिनों खूब करामात दिखा रही है । सात अजूबों की इस दुनिया में आठवीं जोड़ी बने यह दोनों अफसर नगर विकास न्यास अलावा जमीनों की रजिस्ट्री वाले ऑफिस में भी दोनों पक्के पार्टनर है। पता चला है कि दोनों में कालू ज्यादा तेज तर्रार है। चुनावी साल में धूम मचा रहे यह दोनों अफसर हमारे सिनियर मंत्री के खासम खास होने के कारण सिस्टम के दूसरे अफसर भी इनके कामों में ज्यादा टांग नहीं अड़ाते। पता चला है कि शुरूआती दौर में तो यह अफसर हाई प्रोफाईल मामलों में ही हाथ मारते थे,मगर अब तो दोनोंं ने अवैध निर्माणों को तोडऩे की धमकी देकर वसूली को अपनी कमाई का जरिया बना लिया है। दोनों की वसूली के किस्से जग जाहिर होने के बावजूद इनके रवैये में कोई खास सुधार नहीं है। मगर फिलहाल सब खैरियत है।
-शुभारंभ पर ही सुर्खियों में छा गया थाना
हमारी जिला पुलिस का एमपी कॉलोनी थाना शुुभारंभ के साथ ही सुर्खियों में छा गया । शुभारंभ से पहले चौबीस घंटों के अंतराल में मर्डर,फायरिंग और नकबजनी की संगीन वारदातों ने नये थाने के नाम चहुंओर गूंजा दिया। इससे शुभारंभर समारोह की चमक भी थोड़ी फिकी नजर आ रही थी। हालांकि मंत्री की मौजूदगी में हुए थाने के शुभारंभ समारोह को शानदार बनाने के लिये थानेदारजी और उनके स्टाफ ने दिनरात एक कर रखे थे । लेकिन इलाके में संगीन वारदातों की गूंज ने अरमानों पर पानी फेर दिये। इसलिये समारोह में सबके चेहरों पर खुशी झलक रही थी मगर थानेदारजी निराश दिखे,उनकी निराशा भांपकर मंत्रीजी ने हौंसला बढ़ाया तो समारोह के माहौल की रंगत ही बदल गई। मजे कि बात तो यह है कि मंत्री की हौंसलाफजाई से थानेदारजी के चेहरे की खुशी भी गहराई तक झलक रही थी,इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।
-नहीं छूट रहा थाने का मोह
पुलिस महकमें में अफसरों और थानेदारों के बीच मलाईदार पोस्टिंगों के लिये जोर आजमाइस के किस्से तो आये दिन सुनते है। मगर बीकानेर के ट्रैफिक थाने में पोस्टिंग के लिये एक हैड कांस्टेबल की जोर आजमाइश का किस्सा जबरदस्त सुर्खियों में है। मजे कि बात तो यह है अपनी नौकरी का आधा कार्यकाल ट्रेफिक थाने में बिता चुके इस हैड कांस्टेबल को तबादलों के पिछले सीजन में ही नाल थाने भेजा। जहां इसने गिन के गिन दिन बिताए और प्रभावशील मंत्री की सिफारिश से वापस ट्रेफिक थाने की चौखट पर आकर खड़ा हो गया । जबकि इसी थाने में दो साल पहले यह अपने हाथ रंगवाते हुए बचा था, इसके बावजूद भी थाने का मोह नहीं छूट रहा है । महकमें के जानकारों की मानें तो कमाई के मामले में सैफ जोन होने के कारण हैड सॉब का ट्रेफिक थाने से मोह नहीं छूट रहा है, मगर फिलहाल सब खैरियत है।

…कैंदा एसीपी सलूट मैंनू मारदा !
बीकानेर में चमकादार समाज के नये चैयरमेन का नाम हमारे पुलिस महकमें में भी खूब चमक रहा है। सीओ रैंक के दो पुलिस अफसरों की बीकानेर में पोस्टिंग का दावा करते घूम रहे इस भाई की ऑडियो रिकॉडिंग भी खूब सुर्खिया बटोर रही है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि चापलूसी में माहिर यह भाई महकमें के कई पुलिस अफसरों का खास है,मगर सीओं रैंक के अफसरों की पोस्टिंग के मामले में इसका दावा कुछ हजम नहीं हो रहा है । सालो पहले बीकानेर प्रवास के शुरूआती दौर में पुलिस के लिये मुखबिरी करने वाले इस भाई का नाम अभी पिछले दिनेां हवाला से जुड़े एक मामले में भी सामने आया था। खैर इससे जुड़े किस्सों की भनक लगने के बाद खाकी फौज के आला अफसरों ने इससे दूरिया बनानी शुरू कर दी है,इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।

You missed