बीकानेर, 08 अक्टूबर। ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि राजकीय अधिकारी-कर्मचारी सरकार की बैक बोन हैं, राजकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में इनकी प्रभावी भूमिका है।
डाॅ. कल्ला मंगलवार को रेलवे प्रेक्षागृह में डाॅ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसियेशन, शाखा बीकानेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य\n अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डाॅ.अम्बेडकर ने शिक्षित होने, संगठित रहने तथा अधिकारों हेतु संघर्ष करने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के छात्रावासों के विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलें, यह सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कमेटी बनाकर, जिले के इन छात्रावासों का निरीक्षण करवाकर, वहां उपलब्ध सुविधाओं व कमियों के बारे जानकारी जुटाई जाएगी व इसके अनुसार छात्रावासों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेंगी।
\n
डाॅ. कल्ला ने कहा कि जिले से अधिक से अधिक विद्यार्थी अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं व राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित हों, इसके लिए सामाजिक संस्थाएं स्तरीय कोचिंग सेन्टर्स की स्थापना करें, जिससे विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को समय पर व पूरी छात्रवृति दिलाने के हरसंभव प्रयास किए जायेंगे।
डा. कल्ला ने कहा कि जिले के अनुसूचित वर्ग के मौहल्लों में सामुदायिक भवन की आवश्यकता को पूरा करने के प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि वाल्मिकी समाज के युवाओं के लिए एम एस काॅलेज के पीछे स्टेडियम का निर्माण करवाया गया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय तथा डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय पुनः आरंभ करवाए गए।
इस अवसर पर राजकुमार पन्नू, सुरेश अम्बेडकर, मोडाराम कड़ेला, शिवलाल तेजी, लखीराम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामलाल पड़िहार ने किया।


बीकानेर, 08 अक्टूबर। ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को रतन बिहारी पार्क के पीछे स्थित मैदान पर रतन बिहारी पार्क पर्यावरण विकास समिति की ओर से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया।
डाॅ. कल्ला ने कहा कि लगाए गए पौधों की उचित सार-संभाल सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर यशपाल गहलोत, समिति अध्यक्ष अजय भटनागर, धनपत चायल, जुगल राठी, प्रताप सिंह, वी.के.चढ़ढ़ा, आनन्द गहलोत उपस्थित थे।
होटल राॅयल इन का किया उद्घाटन-ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को रानी बाजार स्थित होटल राॅयल इन का उद्घाटन किया। उन्होंने होटल संचालकों को होटल में सौलर पैनल लगवाने कीे बात कही। होटल संचालक इकबाल समेजा ने बताया कि होटल में 22 कक्ष हैं। इस अवसर पर व्यवसायी शिवरतन अग्रवाल, नरेश चुग, महेन्द्र कल्ला, सलीम सोढ़ा, डाॅ.नवदीप सिंह, मक्खन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।


बीकानेर, 08 अक्टूबर। ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने मंगलवार को शहर में विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किए। उन्होंने रतन बिहारी पार्क में मंगलवार को आॅपन एयर जिम का शिलान्यास किया। न्यास द्वारा शहर के 7 पार्कों में ओपन एयर जिम के कुल 77 उपकरण लगाए गए हैं, जिन पर 22 लाख रूपये खर्च हुए हैं। इसके तहत कर्मचारी मैदान पार्क (पब्लिक पार्क), यूआईटी परिसर पार्क, करणी पार्क इन्दिरा काॅलोनी, शास्त्री नगर डूप्लेक्स काॅलोनी पार्क, जयनारायण व्यास के सेक्टर 4, मुक्ता प्रसार नगर सेक्टर 9 तथा ब्रह्म बगीची में ओपन एयर जिम निर्मित किए गए हैं।
डाॅ.कल्ला ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास-डाॅ.कल्ला ने ब्रदी नाला को श्रीरामसर नाले से सूरज विहार काॅलोनी होते हुए नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर 99.64 लाख रूपये खर्च किए जायेंगे। इस नाले के बन जाने के बाद सुजानदेसर के ब्राह्मण मौहल्ले में एकत्रित हो रहे गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी। यहां बाबा रामदेव सेवा समिति ने सुजानदेसर का बंद पड़ा पुराना रास्ता खुलवाने, अधुरे सीवरेज कार्य पूर्ण करवाने तथा नाले की दीवार की ऊंचाई तीन फुट रखने और सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने की मांग की।
ऊर्जा मंत्री ने कल्ला पैट्रोल पम्प के पास वाली गली में सीवरेज कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर यूआईडी द्वारा 27 लाख रूपये खर्च किए जायेंगे। यहां के नागरिकांे ने क्षेत्र में बने नालों की सफाई करवाने की मांग डाॅ.कल्ला से की। इस पर डाॅ.कल्ला ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस संबंध में कार्यवाही करवाई जायेगी। उन्होंने लक्ष्मीनाथ मंदिर पार्क में फर्श निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस कार्य पर 26.14 लाख रूपये की लागत आएगी।
सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण- डाॅ. कल्ला ने श्रीरामसर चैराहे से अशोक बिहार स्कीम तक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस कार्य पर 80.00 लाख रूपये खर्च किए गए है। डाॅ. कल्ला ने बताया कि नगर विकास न्यास ने 1.20 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया है। यह सड़क करमीसर से प्रारंभ होकर संतोष विहार स्कीम तक जाती है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से बच्छासर, कोलासर, मेघासर, झझू, हाडला के गांवों में जाने वाले यात्रियों को सुगमता उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि सड़क की चैडाई 10 मीटर है। इसमें दो लेन का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में सडक पर पानी होने के कारण बड़े-बड़े गढढे बने हुए थे। इस समस्या का समाधान करने लिए 35.00 लाख की लागत से नाले का निर्माण कर,गंदे पानी को हटाया गया है। इस के बाद सड़क का दुरस्तीकरण कर, डामरीकृत कर दिया गया है। इसके अलावा डाॅ. कल्ला ने श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में 23.25 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
करमीसर क्षेत्र में जल्दी लगेगा कैंप- इस मौके पर लोगों ने नाले में पशुओं के गिरने की समस्या के बारे में बताते हुए मंत्री से नाला कवर करवाने तथा मकानों के पट्टे जारी करवाने की मांग की। डाॅ.कल्ला ने कहा कि यह क्षेत्र निगम क्षेत्र में आ गया है। इनकी नाला सहित पट्टा नहीं मिलने की समस्याएं है। उन्होंने कहा कि करमीसर क्षेत्र में जल्दी पट्टे देने के लिए कैंप नगर निगम की तरफ से लगाया जायेगा। इसमें स्थानीय लोगों के मकान के पट्टों का कार्य किया जाएगा। इस पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि शीघ्र ही कैंप लगाकर योग्य भूखंडधारियों के पट्टे बनाए जाएंगे।
डाॅ.कल्ला और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह ने इण्डोर स्टेडियम का किया लोकार्पण- डाॅ. कल्ला व भंवर सिंह भाटी ने डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में 183 लाख रूपये की लागत से बने इन्डोर बैडमिटंन एवं टेबल टेनिस हाॅल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। बैडमिंटन इन्डोर हाॅल का निर्माण, जिसमें दो सिंथेटिक कोर्ट तथा टेबल टेनिस इन्डोर हाॅल का निर्माण कार्य हुआ है, जिसमें 6 टेबल उपलब्ध कराई गई है।
मंत्रियों ने बेडमिंटन गैम खेला-नवनिर्मित इण्डोर स्टेडियम के उद्घाटन के बाद डाॅ.कल्ला, भाटी एवं जिला कलक्टर ने बेडमिन्टन खेल खेलकर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। तीनों की खिलाड़ियों के बीच रोचक मैच हुआ। डाॅ. कल्ला ने बेडमिंटन मैदान को उच्च गुणवता पूर्ण बताया और कहा कि इस स्टेडियम के बन जाने पर खिलाड़ियों को तैयार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और अभ्यास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक अच्छा प्रशिक्षक ही उच्च क्षमता के खिलाड़ी तैयार कर सकता हैं। अतः दक्ष प्रशिक्षकों से खिलाड़ियों को तैयार करवाएं ताकि बीकानेर के खिलाड़ी नाम रोशन कर सके।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भाटी ने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और खिलाड़ी का मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि यहां ऐसे खिलाड़ी तैयार हो, जो अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम करे। उन्होंने कहा कि बीकानेर के कई खिलाड़ियों ने खेल जगत में बीकानेर का नाम रोशन किया हैं। ऐसा ही एक नाम अर्जुन पुरस्कार प्राप्त मगन सिंह राजवी का है।
शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम तथा नगर निगम आयुक्त प्रदीप के. गवांडे उपस्थित थे।
बीकानेर, 08 अक्टूबर। ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला मंगलवार को मुरलीधर नगर स्थित पुण्यानन्द आश्रम में चल रही 10 दिवसीय कथा कार्यक्रम में शिरकत की और महाराज से शिष्टाचार भेंट की। डाॅ.कल्ला एवं जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने प्रवचन सुने और महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कन्हैया लाल कल्ला भी उपस्थित थे।


बीकानेर, 8 अक्टूबर। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को अपने आवास पर आमजन के अभाव-अभियोग सुने और दूरभाष पर अधिकारियों से बातचीत कर, समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री से कोलायत विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के अन्य क्षेत्र से पहंुचे पुरूष एवं महिलाओं ने अपनी निजी और सार्वजनिक समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन दिए। ग्रामीणों ने प्रमुख रूप से पानी-बिजली, स्वास्थ्य और पंचायती राज से जुड़े कार्य करवाने के लिए ज्ञापन दिए। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने आमजन को धैर्य से सुना और सभी को आश्वस्त किया कि उनकी वाजिब समस्याओं का समाधान करवाया जायेगा।