बीकानेर। बुधवार को बीकानेर के लोकप्रिय सांसद एंव केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की प्रेरणा से बीकानेर से बिहार जो तीन ट्रेन चालू की है, उन मजदूर व्यक्तियों के परिवारो के लिये बीकानेर शहर भाजपा जस्सुसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा के नेतृत्व मे कोठारी अस्पताल के पास करीब 400 बिहारी भाईयों को सुबह ओर रात के हिसाब से भोजन के 800 पैकट दिये गये ।

जिसमे रोटी अचार सब्जी शामिल है । अध्यक्ष ओझा ने बताया की बिहार जाने वाले व्यक्तियों को मास्क और सेनेटाइजर भी उप्लब्ध करवाया गया । आज के इस भोजन वितरण कार्यक्रम मे बेटी बचाओ के राजकुमार पारीक ने कहा कि साबुन मंजन कि व्यवस्था वितरण की , जस्सुसर मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी बिहारी भाईयों को आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करवाया। कार्यकर्ता गणों ने युवा नेता आनंद व्यास, पार्षद प्रतिनिधि जुगल आचार्य, पार्षद प्रतीक स्वामी, रघुनाथ सिंह शेखावत, रामसा गहलोत, किशन सोनी, अशोक सांखला, गिरधारी लाल सुथार, प्रभु दयाल चौधरी, कोमल बिस्सा, राजेन्द्र नाथ, कान नाथ सहित अनेक भाजपा जस्सुसर मंडल के कार्यकर्ताओ ने भोजन वितरण किया ।