श्रीगंगानगर / ओम दैया
तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जगह-जगह खासकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है।वहीं, अब खबर राजस्थान से सामने आई है| जहां प्रदर्शनकारी किसानों ने एक भाजपा नेता के कपड़े फाड़ डाले हैं।बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल के साथ बदसलूकी की गई है और उनके साथ धक्का-मुक्की कर कपड़े फाड़ दिये गए हैं। यह घटना कैलाश मेघवाल के साथ उस वक्त घटी जब वह श्रीगंगानगर में महंगाई और सिंचाई को लेकर भाजपा के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। कैलाश मेघवाल का मौके पर पहुंचना हुआ और इधर दूसरी तरफ केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आकर उनके कपड़े फाड़ दिए।
वहीं, जब इस कदर मामला बढ़ता दिखा तो भारी पुलिस बल ने मौके पर इकट्ठा होकर मोर्चा संभाला।सबको तितर-बितर किया और मेघवाल को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल दिया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। अभी हाल ही में राजस्थान के भाजपा नेता एवं नीमका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर के साथ भी ऐसी घटना घटी थी।विरोध इस कदर बढ़ा भाजपा नेता को घेरा, आंदोलनकारी किसानों ने फाड़ डाले कपड़े पुलिस ने सुरक्षित निकाला।