सिवानी। बाईपास पर सोमवार सायं एक सकोडा कार चालक ने मोटरसाईकिल पर सवार 2 व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाईकिल सवार 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादस के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनो दुर्घनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाई वे 52 पर सिवानी बाईपास के नजदीक एक तेज गति से आ रही सकोडा कार नम्बर डी.एल.सी.ए.ए.3002 ने मोटरसाईकिल पर रोड़ को पार कर रहे गांव बख्तावरपुरा के सरपंच जगदीश रंगा व उनके साथ गैंडावास निवासी कृष्ण को मोटरसाईकिल सहित टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाईकिल सवार सरपंच व उसका साथी रोड़ पर काफी दूर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आई। हादसे के बाद लोगों का हजूम मौके पर इकट्ठा हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि भाजपा नेत्री एवं आदमपुर से विधानसभा चुनाव लडऩे वाली सौनाली फौगाट भी कार में मौजूद थी और हादसे के बाद कार चालक व सौनाली फौगाट अन्य वाहन में सवार होकर मौके से चले गए जबकि दोनों घायलों को अन्य लोगों ने सिवानी स्थित सामान्य अस्पताल तक पहुंचाया जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में हिसार रैफर किया गया है।
इस मामले को लेकर जब भाजपा नेेत्री सौनाली फौगाट से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे हादसे के बाद मौके पर जरूर गई थी लेकिन वे किसी कार्यक्रम से लौट रही थी और वे दूसरे वाहन में पहले से ही सवार थी। हालांकि जिस कार के साथ हादसा हुआ है, वह भी उनके ही किसी कार्यकर्त्ता की है लेकिन वह कार उनकी नहीं है। मामले की जांच कर रहे प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जा में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि घायलों के ब्यान के बाद पूरी कार्रवाई शुरू होगी।