नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी में एंट्री के साथ ही उनको राज्यसभा टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर जैसे ही सिंधिया बीजेपी में शामिल होने के लिए अपने घर से निकले और पार्टी मुख्यालय में पहुंचने से पहले ही बीजेपी ने मध्य प्रदेश कोटे से राज्यसभा के लिए अपने दोनों कैंडिडेट का नाम तय कर दिया। बीजेपी ने अपने पुराने दोनों राज्यसभा सदस्यों का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और हर्ष चौहान को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सिंधिया को केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट में अहम जगह मिल सकती है।
मध्य प्रदेश में अप्रैल में खाली हो रही तीन राज्य सभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं। इसमें कोटे से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और बीजेपी कोटे से प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया के राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। अपने पुराने दोनों राज्यसभा सदस्यों को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है और उनकी जगह सिंधिया और हर्ष चौहान को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। बीजेपी के इस फैसले से प्रभात झा नाराज माने जा रहे हैं। वे पार्टी से इस्तीफा भी दे सकते हैं।

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसी के बाद सिंधिया का बीजेपी कोटे से राज्यसभा जाना तय माना जा रहा था, जिस पर पार्टी ने बुधवार को मुहर लगा दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई। उनके इस कदम से कमलनाथ की सरकार पर संकट की स्थिति बनी हुई है।