चंडीगढ़।पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद और बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली आ रहे हैं।ऐसे में बीजेपी में शामिल होने की अटकलों ने बहुत ज्यादा जोर पकड़ लिया है| बरहाल, कैप्टन के दिल्ली दौरे के चलते तमाम अटकलों के बीच अब उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बड़ा बयान जारी किया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट करते हुए लिखा- कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरे के बारे में तमाम तरह की बातें की जा रही हैं| मैं बताना चाहूंगा कि कैप्टन अमरिंदर की यह व्यक्तिगत यात्रा है। इस दौरान वह अपने कुछ दोस्तों से मिलेंगे और इसके साथ ही उन्हें अब नए सीएम के लिए कपूरथला का घर भी खाली करना है ।ठुकराल ने कहा कि कैप्टन के दिल्ली दौरे पर जो भी तमाम तरह की बेवजह की अटकलें/चर्चाएं हैं, उन्हें विराम दिया जाए ।
नड्डा और शाह से मुलाकात की चर्चा ….
कहा जा रहा है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली आकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे| कहा तो यह भी जा रहा है कि कैप्टन दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे| फिलहाल, आने वाले वक्त के साथ सारी तस्वीर साफ हो पायेगी| हां इतना साफ है कि मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद कैप्टन में कांग्रेस हाई कमान और पंजाब कांग्रेस को लेकर नाराजगी भरी पड़ी है| इस्तीफ़ा देते वक्त उन्होंने कहा भी था कि उनका अपमान किया गया है, आगे वह देखेंगे कि क्या करना है?