पोकरण।रामदेवरा जन जन के आराध्य देव बाबा रामदेव का माघ मेला आज शनिवार को समाधि पर स्वर्ण मुकुट स्थापित करने के साथ शुरू हुआ।
माघ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को राजस्थान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये हजारो यात्रियो के कारण क्षेत्र में एक किमी लंबी कतारें लग गई। रामदेवरा के थानाअधिकारी दलपत सिंह व प्रशासन के कम नफरी के बावजूद सभी ने व्यवस्थाओं को सभालने का भरसक प्रयास भी किया।
रामदेवरा में अन्य राज्यो से भी जिनमें गुजरात महाराष्ट्र दिल्ली हरियाणा आदि जगहों से हजारो यात्री पूरे दिन रामदेवरा में दर्शनों को आते रहे , यहां के प्रशासन द्वारा बेहतर रही यातयात व्यवस्था के कारण देश के कोने कोने से पहुंचे बाबा के श्रद्धालुओं की भीड़ के बावजूद भी कस्बे की यातायात व्यवस्था बेहतर देखने को मिली दिन भर पोकरण रोड सहित कस्बे के भीतरी भागों में रामदेवरा थानाधिकारी दलपत सिंह चौधरी स्वंय टीम के साथ व्यवस्था बनाते हुए नजर आये वहीं पोकरण रोड पर यातायात प्रभारी निर्मला गहलोत सहित हेडकांस्टेबल नखताराम, रूपाराम गोगली, माधु सिंह सहित पूरी टीम यात्रिक वाहनों को व्यवस्थित करते हुए यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे।