बीकानेर।बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही “तकनीकी शिक्षा में सार्वभौमिक मानवीय मूल्य विषयक एक सप्ताह की ऑनलाइन कार्यशाला में कल (तीसरे दिन) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् नई दिल्ली के वाईस चेयरमैन प्रो. एम. पी. पूनिया लगभग 5000 विद्यार्थियों से ऑनलाइन रूबरू होकर मानवीय मूल्यों समाज में उपयोगिता पर अपने विचार प्रकट करेंगे ।

बीटीयु के अकादमिक निदेशक डॉ. यदुनाथ सिंह ने बताया की कार्यशाला के दुसरे दिन विषय विशेषग्य डॉ. मनीष तंवर व केसरी सिंह ने विद्यार्थियों से आत्म अन्वेक्षण, स्वयं, शरीर में व्यवस्था, समृधि, स्ववास्थ्य और संयम के बारे में विस्तार से चर्चा की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अल्का स्वामी ने बताया की आज के सेशन में लगभग 1000 विद्यार्थियों की प्रतिभागिता रही ।

You missed