नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मामले देशभर में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसे लेकर लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 591 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 20 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5865 हो गए हैं, जिनमें से 5218 एक्टिव केस हैं। देश में 20 अन्य लोगों के जान गंवाने के बाद यहां इस घातक संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 169 हो गया है, जबकि 478 लोगों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
कई राज्यों में मास्क अनिवार्य
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्यों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद अब पंजाब में भी घर से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। देश में मास्क की बढ़ती मांग और बाजारों में इसकी कम उपलब्धता को देखते हुए लोगों को ये निर्देश भी दिए जा रहे हैं कि मास्क नहीं होने पर वे अनुपलब्धता तौलिया, गमछा या दुपट्टे का इस्तेमाल करते हुए वे अपना मुंह नाक ढक सकते हैं या फिर घर में कपड़े से मास्क का भी उपयोग कर सकते हैं।