नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। जिला जज सुरेन्द्र कुमार सिंह प्रथम ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार तथा विधिक प्राधिकरण सचिव अलका पाण्डेय के साथ जिला कारागार में बन्द बंदियों के बैरिकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जज ने बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा उनकी शिकायतों को समय से निस्तारित कराने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान बंदियों ने बैंक से भुगतान कराने के सम्बन्ध में जज से अनुरोध किया, इस पर जज ने जिलाधिकारी से कहा कि ऐसे प्रकरणों में अपनी स्वीकृत से बंदियों का बैंकों से भुगतान कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जज ने पुरूष बैरक, महिला बैरक, कारागार चिकित्सालय एवं कारागार के भोजनालय को देखा तथा जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि बंदियों को गुणवत्ता परक भोजन समय से दिया जाये।
कारागार के चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जज ने उपस्थित डाक्टरों को निर्देश दिये कि बीमार बंदियों का उचित ईलाज एवं जांच करायें, इसके अतिरिक्त जिला कारागार के परिसर में साफ सफाई का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक संजय कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।