– खारी व डाई नदी से बढ़ रही है पानी की आवक –त्रिवेणी का गेज भी1.40 मीटर पर

राजमहल. बीसलपुर बांध के जलभराव में सहायक व कैचमेंट क्षेत्र में पडऩे वाले भीलवाड़ा व चित्तौड़ सहित उदयपुर जिले में मानसून की बैरूखी के चलते बीसलपुर बांध पूर्ण जलभराव के लिए एक एक सेमी पानी के लिए तरस रहा है। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार बांध मेंं काफी अधिक पानी होने के बावजूद बांध पूर्ण जलभराव से अभी काफी दूर है। बीसलपुर बांध का मुख्य जलभरा व स्त्रोत बनास नदी ही है।

जिसपर बांध के भराव का मुख्य आधार है बनास नदी राजसंमद जिले के अरावली पर्वत मालाओं में कुंभलगढ़ के पास खमनोर की पहाड़ी से निकली है। जिसमें बनास सहित मेनाली, वित्रेणी, खारी, डाई आदि नदियां मिलती है। बनास नदी राजसंमद,नाथद्वारा कांकरोली, चित्तौड़,भीलवाड़ा जिले से होकर बीसलपुर बांध में मिलती है। बनास नदी का कुल जलप्रवाह क्षेत्र 512 किमी का है जो बीसलपुर बांध से गुजरकर सवाईमाधोपुर होते हुए चम्बल में विलिन हो जाती है।

बनास नदी का सम्पूर्ण चक्र राजस्थान में ही बहता है। इस बार बनास नदी के जलप्रवाह क्षेत्र में मानसून की बैरूखी के कारण बांध में

You missed