जालंधर।पंजाब के जालंधर की देहात पुलिस ने हेरोइन तस्करों के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसका सरगना बीस साल का युवक है। फिरोजपुर का रहने वाला आरोपी दसवीं पास है और पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाता था। गिरफ्तार चार आरोपियों से ग्यारह किलो हेरोइन और ग्यारह लाख पच्चीस हजार की नकदी बरामद हुई है। एसएसपी संदीप गर्ग और एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहकोट इलाके में हेरोइन की सप्लाई देने के लिए तस्कर कार में आ रहे हैं।
इस सूचना के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और नाकेबंदी कर कार सवार चार लोगों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों की पहचान रंजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह (20) निवासी किलचा थाना सदर फिरोजपुर, हरजिंदर काला पुत्र प्रेम सिंह निवासी किलचा फिरोजपुर, संजीत उर्फ सिंटू पुत्र इनायत राम निवासी मोहल्ला भारत नगर फिरोजपुर, किशन सिंह उर्फ दौलत पुत्र गुरदेव सिंह निवासी माझीवाल थाना करणपुर जिला श्रीगंगानगर राजस्थान के रूप में हुई। एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लो ने जांच की तो सामने आया कि गिरोह का सरगना रंजीत सिंह बीस साल का है और दसवीं पास है। रंजीत सिंह ने तस्करी के लिए गिरोह का गठन किया था और पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवाई थी। इसमें से नौं किलो हेरोइन को आगे बेचा जा चुका था और ग्यारह किलो को बेचने की फिराक में थे। इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई। इसके अलावा आरोपी संजीत एचडीबी फाइनेंस में काम करता है और पैसा कमाने के लालच में तस्कर गिरोह का हिस्सा बन गया। गिरोह के सदस्यों के पास से ग्यारह लाख पच्चीस हजार की नकदी भी बरामद हुई जो हेरोइन की खेप का एक हिस्सा बेचकर इकट्ठी की गई थी। एसपी मनप्रीत सिंह का कहना है कि हेरोइन की खेप पाकिस्तान से पंजाब में कैसे पहुंची? इसमें कौन से रूट और रास्ते का इस्तेमाल किया गया? यह जांच का विषय है। एसएसपी संदीप का कहना है कि उन पुलिस मुलाजिमों को प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे, जिन्होंने तस्करी के नेटवर्क को ब्रेक किया है।_