रोहतक 25 नवम्बर मंगलवार को छात्र नेता दीपक व रोहतक के विभिन्न कॉलेजों के छात्र संघ अध्यक्ष उपायुक्त महोदय से मिलने पहोंचे थे जिन्होंने उपायुक्त महोदय से विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था । दीपक धनखड़ ने उपायुक्त महोदय से मांग करते हुए कहा था कि 16 नवंबर से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए कॉलेजों में आना शुरू कर चुके हैं । लिकेन विद्यार्थियों को घर से लेकर शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने में मुख्य तौर पर रोडवेज बस व ऑटो का सफर करना पड़ता है । जिसके कारण गांव और शहर के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी क्रोना की इस मनन्दी मे किराया देने में सक्षम नहीं है ।
दीपक धनखड़ ने मांग की थी कि शहर के अंदर विद्यार्थियों व रोहतक वासियों के लिए बस स्टैंड से लेकर शिक्षण संस्थानों व पीजीआई तक फ्री बस सेवा चलाई जाए । जिसे उपायुक्त महोदय ने तुरंत अमल में लाया और बुधवार से शहर के अंदर 5 सिटी बसें चलवा दी है । दीपक धनखड़ ने कहा कि उपायुक्त महोदय द्वारा विद्यार्थियों और रोहतक वासियों के हितों के लिए तुरंत कार्रवाई करना सराहनीय कार्य है और इसके लिए उनका धन्यवाद किया ।
वही दीपक धनखड़ ने मांग की थी कि रोहतक के सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों के जल्द बस पास बनवाए जाए । और जब तक पास बनकर नहीं आते तब तक विद्यार्थियों द्वारा कटवाई गई बस पास फीस स्लिप बसों में मान्य करवाई जाए ।
इस समस्या का भी तुरंत समाधान करते हुए रोडवेज विभाग के जीएम ने सभी कॉलेजों से विद्यार्थियों के बस पास बनवाने की लिस्ट कॉलेजों से मांग ली है और उन्होंने कहा जब तक बस पास बन कर नहीं आते विद्यार्थी कटवाई गई बस पास फिश लिप्स से ही बिना टिकट लिए सफर कर सकते हैं । धनखड़ ने विभाग के इस कदम को काबिले तारीफ बताया और कहा इस कदम से रोहतक में पढ़ने वाले हर एक विद्यार्थी को फायदा पहुंचेगा ।