बीकानेर।जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग, बीकानेर ( ग्रामीण ) के संयुक्त आयोजन में आज गांव उदासर में जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर ( कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार ) के प्रशिक्षण केन्द्र ( एसएन मेमोरियल स्कूल ) पर बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ विषय पर संवाद और रैली का आयोजन किया गया। संस्थान की संदर्भ व्यक्ति श्रीमती सुषमा भाटी ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटिओं को बचाना, पढाना और स्वरोजगार के लिए हूनरमंद भी बनाना चाहिए साथ ही कहा कि बेटियों के बिना सृष्टि की कल्पना ही नहीं की जा सकती। विभाग की पर्यवेक्षक रश्मि व्यास ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए बेटियों को शिक्षित भी होना चाहिए। इस कार्यक्रम में साथिन पार्वती पंडित ने आगन्तुकों को धन्यवाद दिया।