

नोखा – जसरासर /ओम एक्सप्रेस
पुलिस थाना जसरासर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेरासर में रविवार को सरपँच के उप चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे चंपा देवी 366 वोटों से विजय रही।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेरासर में आज सरपँच के उप चुनाव सम्पन्न हुए सरपँच पद के लिए पांच दावेदार मैदान में उतरे जिसमें आशीष,गिरधारी,चंपा देवी, प्रभा,सजन कंवर प्रत्यशियों ने भाग्य आजमाया इस पंचयत में कुल 2785 वोट में से 2372 वोट भुगतान हुए जिसमें चंपा को कुल 899 वोट मिले दूसरे स्थान पर गिरधारी रहे जिसको 533 वोट मिले जिसमें चंपा 366 वोट अधिक लेकर विजय रही।
इस वोट शांति पूर्ण सम्पन्न हुए इस अवसर पर तहसीदार द्वारकाप्रसाद , नोखा सीओ नेमसिंह,जसरासर थानाधिकारी देविलाल,बेरासर ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास भादू सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि यहाँ पर सरपँच कोठारी के निधन के बाद रविवार को सरपँच पद के लिए उपचुनाव हुआ था


– इस प्रकार चला मतदान कार्यक्रम–
दिनभर में दो हजार 372 वोटर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें चम्पा को 899, गिरधारी राम को 533, प्रभा को 448 सज्जन कंवर को 302 तथा आशीष को 173 वोट मिले। चम्पा को पहले राउंड में महज 111 वोट मिले थे जबकि सज्जन कंवर को इस राउंड में 216 वोट मिले। एक बार तो लग रहा था सज्जन कंवर सरपंच बन जायेगी लेकिन इसके बाद हुए चारों राउंड में उन्हें वोट नहीं मिले। चम्पा ने दूसरे राउंड में ही 382 वोट लेकर अजेय बढ़त बना ली थी। ऐसे में कोई भी उसके आसपास नहीं आ सका। अगले तीन राउंड में भी वो आगे ही रही।
