लातेहार, (अनमोल कुमार) : जिले के बेसरा पंचायत अंतर्गत पांडेयपुरा में कृषि पशुपालन एवम सहकारिता विभाग के द्वारा पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन बुधवार को एपीपी एग्रीगेट मशरूम उत्पादन केंद्र खूंटी के निर्देशक प्रभाकर कुमार ने लाभुकों को मशरूम उत्पादन की आधुनिक तकनीक की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मशरूम स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है। साथ ही इसके उत्पादन से आमदनी में भी बढ़ोतरी होती है। उन्होंने कहा कि आपके गांव में बीज आ गया है। मशरूम उत्पादन की बारीकी से जानकारी लें और उत्पादन करें। वहीं कृषि मित्र सबीना ने भी लाभार्थियों को मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी। ऊपर बेसरा गांव की लाभुक जयवाली देवी,सरिता देवी, पूनम देवी, कृषि मित्र राजीना परवीन,फुलमनी देवी, अनिमा तिग्गा,अनिता देवी ने कहा कि प्रशिक्षण में बहुत कुछ सीखा है और घर पर जाकर मशरूम का उत्पादन करेंगे