बीकानेर । इन दिनों बॉलीवुड के सितारों का रूख बीकानेर में है। आज होटल बसंत विहार में गन्स ऑफ़ बनारस फिल्म के सितारों ने प्रमोशन के दौरान पत्रकारों से बातचीत की। फिल्म के नायक करननाथ और नायिका नथालिया ने बताया कि यह फिल्म धनुष की तमिल नेशनल अवार्ड विनिग फिल्म पोलाबरम की हिंदी रिमेक है। साउथ स्टार गणेश वेंकटरामन ने बताया कि उनका खलनायक का किरदार है जो दर्शकों को याद रहेगा। फिल्म के निर्देशक शेखरसूरी है। फिल्म में शिल्पा शिरोडकर, जरीना वहाब, सलीम बेग, मोहन अगाशे, तेज़ सप्रू, दिवंगत विनोद खन्ना भी है। यह दिल आशिकाना में करन काम कर चुके है।

You missed