-8 मार्च से इस नंबर पर करें संपर्क


जयपुर। बोर्ड परीक्षार्थियों की परीक्षा संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में विभिन्न विषयों की विशेषज्ञों की टीम 8 मार्च से परीक्षाओं की समाप्ति तक सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक टेलीफोन नंबर 0151-2544043 पर उपलब्ध रहेगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि 6 विषयों के विषय विशेषज्ञ इस दौरान टेलीफोन पर बोर्ड परीक्षार्थियों (Rajasthan Board exam 2023) की संबंधित विषय की किसी भी टॉपिक की समस्या का समाधान करेंगे। इसमें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन तथा जीव विज्ञान के विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। बोर्ड परीक्षार्थी दिए गए टेलीफोन नंबर पर 8 मार्च से कॉल कर अपने इन विषयों में से किसी भी कांसेप्ट जिसमे उनको समस्या आ रही है, को नोट करा सकेंगे। विशेषज्ञ उनकी समस्या को नोट करेंगे और यदि संभव हुआ, तो उसी कॉल पर अथवा बाद में विद्यार्थी द्वारा नोट कराए गए नंबरों पर कॉल बैक करके विषयगत समस्या का निस्तारण करेंगे।