

जयपुर : फोर्टी विमेन विंग द्वारा मीट एंड ग्रीट सेशन का आयोजन किया जा रहा है . फोर्टी वुमन विंग की जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने बताया कि मीट एंड ग्रीट सीजन में राजस्थान की पावरफुल वूमेन का सेशन होंगे . इस केपीछे उद्देश्य प्रदेश की उन ताकतवर महिलाओं के अनुभवों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है , जिन्हें अथक प्रयास और मेहनत से सफलता का मुकाम हासिल किया है . ललिता कुच्छल ने बताया कि फोर्टी की महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्यरत है और इसी के उद्देश्य से इस इवेंट के माध्यम इसमें फोर्टी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. आगामी दिनों में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी कार्यक्रम किए जाएंगे .
शिमर में राजस्थान का पोस्टर विमोचन –
फोर्टी वुमेन विंग द्वारा फोर्टी कार्यालय में मीट एंड ग्रीट की मीटिंग रखी गई . इस दौरान आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण की कड़ी में सिमर मैसेज राजस्थान ब्यूटी पेजेंट का पोस्टर लॉन्च किया गया . फोर्टी वुमन विंग की एक्सेकुटिव मेंबर अलका अग्रवाल द्वारा किया जा रहे इस आयोजन का पोस्टर लॉन्च डॉ राजस्थान सोशल वेल्फेयर बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा और अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट एवं राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह द्वारा किया गया . इस दौरान फोर्टी विंग की अध्यक्ष रानू श्रीवास्तव माही अग्रवाल , तृप्ति , शालिनी सोनिया ,पूनम मदान , रीट चौधरी सहित विंग की पदाधिकारी मौजूद रही .