जयपुर ।कोरोना जैसी महामारी की मुश्किल घड़ी में हम सभी लोगों का दायित्व बनता है कि किसी ना किसी रूप में जरूरतमंद लोगों की मदद करें। ये विचार रविवार को चित्रकूट थानाधिकारी श्री पन्नालाल जांगिड ने ब्रह्मलीन गौसेवी संतश्री पदमाराम जी कुलरिया की स्मृति में जयपुर में जरूरतमंदों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित करते हुवे कहें । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से मानव जीवन को बचाने हेतु आवश्यक सामग्री मास्क, सेनेटाइजर, खाद्य सामग्री का वितरण हेतु समाजसेवियों व भामाशाहों को आगे आना चाहिए। जिससे समाज के जरूरतमंद यपरिवारों का भला हो सके।

संतश्री पदमाराम कुलरिया के सुपुत्र कानाराम शंकरलाल धर्मचंद कुलरिया की तरफ से आज भी जयपुर में कोरोना से बचाने के लिए जरूरतमंद लोगों को डॉक्टर श्रीनिवास जांगिड व फिल्म अभिनेता राज जांगिड के नेतृत्व में 2500 मास्क व 500 सेनेटाइजर वितरित किए। वितरण के अवसर पर सोनल जांगिड, नवीन भारद्वाज, गिरीराज खण्डेलवाल, विष्णु शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।बतादे 31 जनवरी को संतश्री संत श्री पदमाराम जी कुलरिया का देवलोकगमन हो गया था। जिनकी स्मृति में उनके सुपुत्र कानाराम-शंकर- धर्मचंद कुलरिया ने सेवा कार्य करने का बीड़ा उठाया व लगभग 200 गौशालाओं में गौमाता की रक्षार्थ 1 करोड 80 लाख रूपये की सहायता राशि भेंट की गई तथा बीकानेर में कोरोना के इलाज के लिए सम्पूर्ण सुविधा युक्त कोविड वार्ड बनाकर पीबीएम होस्पीटल को सौंपा व नोखा में एक एंबुलेंस जनसेवार्थ व एक एम्बुलेंस गौसेवार्थ भेंट की व सैकड़ो परिवारों को खाद्य सामग्री के कीट घर घर बांटे गये एवं मास्क व सेनेटाइजर दिए गये है।

You missed