नोखा / मुम्बई। गौसेवी श्रद्धेय संत श्री पदमाराम जी कुलरिया यकीनन गोलोक गमन कर गए लेकिन उनके द्वारा निष्पादित निष्कामभाव की सेवाएं उन्हें सदैव देवदूत के रूप में हमारे बीच में उपस्थिति दर्ज कराती रहेगी। ये विचार रविवार को मुंबई स्थित पदम् ग्रुप ऑफ कम्पनीज में ब्रह्मलीन गौसेवी पदमाराम जी कुलरिया की स्मृति में आयोजित श्रदांजलि सभा में उपस्थित जनों ने रखें। श्रदांजलि सभा मेें लीलाराम जाँगिड, पूर्व पुलिस उपमहानिदेशक तमिलनाडु के सांगाराम जाँगिड, हीरालाल माकड़, सुखदेव माकड़, अ.भा.जांगिड ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रधान नेमीचंद जाँगिड, आइ.आर.एस दिनेशकुमार जांगिड, दामोदर जोपिंग, रामचंद्र गोगालव, महेश गोयनका, पवन अग्रवाल, श्याम जाँगिड, तोलाराम सुथार, हनुमान नापासर, मानाराम सुथार , रामलाल आसदेव, देबूजी सुथार , सीए वृदमान बरमेचा, बजरंग मोट्यार , वरिष्ठ पत्रकार राहुल पारीक, कांग्रेस नेता संजय बुढल, प्रदीप कुमार सुथार, भैरव सुथार, अभिनेता राज जांगीड़, कुणाल सुथार, मांगीलाल सुथार, फिल्म निर्देशक रमेश मोदी, पुखराज सुथार, डाक्टर विजय एन.लुला, नरेंद्रकुमार जोपिंग, शामिल हुवे व कहा कि संत गौसेवी, श्रद्धेय संत श्री पदमारामजी कुलरिया के गोलोक गमन के समाचार के बाद ही उनके तीनों सुपुत्र कानाराम-शंकरलाल-धर्मचंद कुलरिया ने उन्हें सदैव-सदैव के लिए स्मर्णित रखने के लिए जो बीड़ा उठाया है, वह भी इस राष्ट्र की सनातन संस्कृति के लिए गौरव का विषय है। कुलरिया परिवार की ओर से उनकी स्मृति में कुलरिया परिवार के सुपुत्रों ने गौसेवार्थ देश-प्रदेश की लगभग 190 गौशालाओं को अब तक एक करोड 60 लाख रुपए की सहायता राशि अर्पित की जा चुकी है व गौसेवार्थ व मानव सेवार्थ एक-एक एंबुलेंस भी भेंट की गई है। आने वाले समय में गौसेवी श्रद्धेय संतश्री पदमारामजी कुलरिया के व्यक्तित्व व कृतित्व का महान समागम जगत में चहुंओर खुश्बू की तरह फैलेगा और उनके द्वारा निस्पादित सेवाएं उस पुण्यात्मा को सदैव – सदैव के लिए अमर कर देगी।

हम सब अपने महान पथ प्रदर्शक संतश्री पदमाराम जी कुलरिया को नमन करते हुए इनके श्रीचरणों में यह शब्दांजलि अर्पित करते है। इस अवसर पर बॉलीवुड सिंगर सतीश देहरा एण्ड पार्टी द्वारा भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन की पालना की गई। कानाराम-शंकरलाल-धर्मचंद कुलरिया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मघाराम, भँवर, नरसी, भुराराम, चिमनाराम, सुखदेव, दीपक, पूनम , लालूराम, अशोक, सुरेश, जय , नरेश, पुखराज, पंकज सहित कुलरिया परिवार के सदस्य उपस्थित रहे व पुष्पांजलि अर्पित की।