नोखा। विश्वकर्मा डेंटल क्लिनिक नोखा के तत्वावधान में ब्रह्मलीन संत श्री पदमाराम जी कुलरिया की स्मृति में दो दिवसीय निःशुल्क दंत जांच एंव परामर्श शिविर का शुभारंभ आज नोखा में होगा। डॉ गणेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि शिविर 9 बजे शुरू होगया है। शिविर में डॉ किशोर वर्मा, भवानीसिंह राठौड़, ओमनी प्रिया, डॉ चारवी बजाज, डॉ मुकेश शर्मा अपनी सेवाएं देंगे। शिविर 10 अप्रेल तक चलेगा।