सीलवा व मुलवास में करवाया हाइपो क्लोराइड व सेनेटाइजर दवा का छिड़काव
– ओम एक्सप्रेस
नोखा। नोखा तहसील के ग्राम पंचायत सीलवा व मुलवास में सोमवार को कोरोना वायरस से बचाने के लिए ब्रह्मलीन सन्त श्री पदमाराम जी कुलरिया के पुत्र भामाशाह व उद्योगपति कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया के द्वारा हाइपो क्लोराइड व सेनेटाइजर दवा का छिड़काव पूरे गांवों में करवाया गया। भामाशाह कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया ने बताया कि सरकार के आदेशों व आम लोगो के हितों की रक्षा के लिए कोरोना वायरस के खात्मे के हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। जिसके लिए पंचायत के हर जगहों पर सेनेटाइजर दवा का छिड़काव करवाया गया है। उन्होंने ने लोगो को कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए दिन में ज्यादा से ज्यादा हाथ धोने, कपड़े का मास्क का उपयोग करने सहित ज्यादा भीड़ वाले इलाके में जाने से बचने सहित अनेक महत्वपूर्ण जानकारी लोगो तक पहुँचाई।
इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए सीलवा व मूलवास की सम्पूर्ण गलियो, सार्वजनिक स्थान, बस स्टेण्ड, उप स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन, विद्यालय भवन व गांव की दुकानो पर हाइपोक्लोराइड का छिडकाव करवाया गया। इस अवसर पर सरपंच खुमचन्द, दलीप सिंह, कृष्णपालसिंह, चन्दनसिंह, करणीसिंह और पंचायत सहायक शिवलाल उपस्थित रहे व ग्रामवासियो की तरफ से कुलरिया बन्धुओं आभार किया गया। ज्ञात रहे संत श्री पदमाराम जी कुलरिया हमेशा ही शिक्षा, चिकित्सा, बालिका शिक्षा, समाजसेवा, पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में वृद्धस्त से सहयोग करते थे।
आज उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर उनके पुत्र कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया भी परोपकार के कार्यो में अग्रणी भूमिका निभा रहे है।