हिसार, ।ओम एक्सप्रेस न्यूज़
प्रजापिता ब्रह्मïकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग के रूप में 5 लाख रुपये का चेक भेंट किया। विश्वविद्यालय परिवार ने जिला के जरूरतमंद परिवारों के लिए सूखी राशन सामग्री भी देने की इच्छा व्यक्त की ताकि किसी व्यक्ति को भूखा न सोना पड़े।
मोहल्ला ज्योतिपुरा स्थित राजयोग केंद्र में इंचार्ज बीके रमेश कुमारी बहन व अन्य गणमान्य सदस्यों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 5 लाख रुपये की सहयोग राशि का चेक सौंपते हुए पूरे विश्व के कल्याण और कोरोना नामक बीमारी के जल्द समाप्त होने की कामना की। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने हरियाणा सरकार की ओर से ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।

बीके रमेश कुमारी बहन के साथ चर्चा करते हुए डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कोरोना नामक इस महामारी से मानव के विचारों में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। आज लोग यह सोचने पर मजबूर हुए हैं कि केवल पैसे के पीछे भागना ही मनुष्य जीवन का असली मकसद नहीं है। अमेरिका के पास अथाह संपत्ति है और वहां के लोग भौतिक रूप से विश्व में सबसे समृद्घ हैं लेकिन आज उन्हें खाने को भोजन नहीं मिल पा रहा है। धनाड्य लोगों को भी लाइन में लगकर सात दिन का राशन उपलब्ध हो रहा है।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि 50 साल पहले हमारे बुजुर्गों के जीने का जो तरीका था, आज इस बीमारी के कारण हम वही तरीके अपनाने को मजबूर हो गए हैं। पहले लोग एक-दूसरे से हाथ मिलाने की बजाय केवल हाथ जोडक़र नमस्ते करते थे और एकांत के नियम का पालन करते थे। हमारी गलत आदतों के कारण ही शायद हमें इस प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमें अपनी प्राचीन संस्कृति को पुन: अपनाने की आवश्यकता है।
बीके रमेश कुमारी बहन ने कहा कि आज के माहौल में साकारात्मक सोच व विचारों की शुद्घता बहुत आवश्यक है। यह केवल भारत ही नहीं, पूरे विश्व के लिए जरूरी है। मानव मात्र के कल्याण के लिए राष्टï्रीय चरित्र को ऊंचा उठाना बहुत जरूरी है।

कहा भी गया है कि धन गया तो कुछ नहीं गया, स्वास्थ्य गया तो काफी कुछ गया लेकिन यदि चरित्र गया तो सब कुछ गया। इस सिद्घांत के आधार पर ही भारत महान बनेगा और तभी विश्व का कल्याण होगा। बीके डॉ. रामप्रकाश गिल्हौत्रा ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों और सफाई कर्मियों सहित फ्रंटलाइन पर खड़े होकर काम कर रहे प्रत्येक यौद्घा का ब्रह्मïकुमारी परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया और कोरोना वायरस के संकट के जल्द समाप्त होने की कामना की।
इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, राजेंद्र सांगवान, बीके अनिता बहन, डॉ. रामप्रकाश गिल्हौत्रा, डॉ. सोमप्रकाश, डॉ. राकेश मलिक, डॉ. बीबी बांगा, सुभाष छाबड़ा, हरीश छाबड़ा, शंकर सरदाना, अरुण कुमार, ओमप्रकाश राडा, राजकुमार एलाहबादी, अशोक कुमार ग्रोवर व राजेश सरदाना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।