बीकानेर। ब्रह्म बगीचा स्थित मुक्ति नाथ महादेव का पाटोत्सव गुरुवार को मनाया गया । मंदिर के व्यवस्थापक बृजगोपाल जोशी ने बताया कि गुरुवार को बड़े सवेरे-सवेरे ही मुक्ति नाथ महादेव की पूजा अर्चना से पाटोत्सव के कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के अध्यक्ष तोलाराम पेडीवाल ने बताया कि दिनभर चले रुद्राभिषेक के बाद फिर नवग्रह पूजन करते हुए दोपहर से सैकड़ों लीटर दुग्ध अभिषेक की शुरुआत बीकाजी के निदेशक शिवरतन अग्रवाल ‘फन्ना बाबू’ ने किया । प्रन्यास के ट्रस्टी राजेश चूरा एवं सचिव हीरालाल हर्ष ने बताया कि रुद्राभिषेक में कन्हैया लाल सोनगरा- मीना सोनगरा, चन्द्रशेखर जोशी-अनुमघा जोशी, सुरेश मोदी- चन्द्र रेखा, एन डी रंगा- विजय लक्षमी रंगा, गोपाल जी, सुनील, आकाश जोशी ने विशेष पूजा अर्चना से पाटोत्सव उत्सव के रंग देखने को मिले।
विद्वान पँडित बटुक महाराज के आचार्यत्व में रघु महाराज, आशीष रंगा, पंडित मुरलीमनोहर पुरोहित सहित ग्यारह पँडितों ने शस्वर पूजन करवाया ।
कार्यक्रम में रवि पारीक, नारायण दास रंगा, मंगल चंद रंगा, राधेश्याम हर्ष, हजारी देवड़ा, मनमोहन शर्मा सहित अनेक महानुभावों ने रुद्राभिषेक में शिरकत की ।