– 1 एक करोड़ मंत्रो का जाप व 1 एक लाख थाली भोजन प्रसाद का मुख्य संकल्प !!

बीकानेर 19 अप्रैल 2020 विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि विफा की केंद्रीय टीम द्वारा कोरोना महामहारी को देखते हुए भगवान परशुराम जन्मोत्सव को आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में मनाएंगे इस देशव्यापी आह्वान के तहत जिले वाइज कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किए गए है युवा मोर्चा, महिला मोर्चा,वीसीसीआई व अन्य प्रकोष्ठों के सभी कार्यकर्ता इस सफल कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाए इस कार्यक्रम हेतु श्री देवेंद्र सारस्वत को बीकानेर प्रभारी बनाया गया है !

विफा युवा मंच के प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने कहा कि
श्री विप्र फाउंडेशन ने कोरोना महामहारी को दृष्टिगत रखते हुए इस बार भगवान परशुराम जन्मोत्सव को अंतराष्ट्रीय स्तर पर आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है – इस चरणबद्ध कार्यक्रम में कोरोना के खिलाफ भारत की निर्णायक जंग में आध्यात्म जगत की और से अमोघ अस्त्र स्वरूप होगा यह जाप पूरे देशभर में एक समय – एक साथ जब लाखों विप्र बन्धु महामहारी नाशक सिद्ध मन्त्र का 1करोड़ मंत्रो का जाप का उच्चारण करेंगे और जरूरतमन्दों के लिए पूरे देश भर में एक लाख थाली प्रसाद स्वरूप भोजन – एक विप्र एक जरूरतमन्द के लिए एक माह की राशन की व्यवस्था करेंगे !

जिलाध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने बताया कि – देश के विशिष्ट संत, महात्मा,महन्त, प्रवक्ता, आचार्य, पुजारी, विद्वान, धर्म, आध्यात्म जगत*के अग्रणी करेंगे अगुवाई सभी देशवासियों से अपने अपने घरों में पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, जप, गौ ग्रास व जरूरतमंद की भोजन व्यवस्था का संकल्प लेने का आह्वान।
लॉकडाउन, मास्क व्यवहार, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सरकारी गाइडलाइन का किया जायेगा पूर्ण पालन के साथ सफल बनाएं !!

संगठन महामंत्री गोपाल जोशी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाने के लिए प्रदेशभर में जिलेवाईज प्रभारी नियुक्त किए गए साथ ही महिला मोर्चा,युवा मोर्चा, वीसीसीआई व अन्य प्रकोष्ठ के सहयोग से प्रभारी की देखरेख में कार्ययोजना बनाई गई है !!