

बीकानेर ,नेत्रहीनों के मसीहा और ब्रेल लिपि के आविष्कारक सर लुई ब्रेल की जयंती सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित सेवा आश्रम 1 विशेष आवासीय विद्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर नेत्रहीन बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | जिसमें शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहन राम तथा द्वितीय स्थान अरुण , ब्रेल लिपि पठन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नारायण द्वितीय स्थान अंकित , ब्रेल लिपि लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरुण द्वितीय स्थान याक़ूब म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मण द्वितीय स्थान रमेश तृतीय स्थान जसविन्द्र ने प्राप्त किया। इससे पूर्व लुई ब्रेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। संस्था संचालिका श्री मति अनुराधा पारीक ने लुई ब्रेल के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि सर लुई ब्रेल नेत्रहीनो के मसीहा थे उन्होंने सच में अद्भुत ही ब्रेल लिपि का आविष्कार किया जो 6 बिंदुओं पर आधारित है विश्व की सभी भाषाएं 6 बिंदुओं को आधार बनाकर लिखी व पढ़ी जा सकती है । कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती भावना गौड , श्री मति मन्त्रेश सिंह,विशेष अध्यापक पृथ्वीराज, मनोज कुमावत लक्ष्मी रावत, गुंजन तंवर, देवेंद्र वर्मा, महेंद्र कुमार, रजत सहारण, दीपिका आचार्य, शशि बाला, संजय सुथार, उपस्थित थे।