-आगरा में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में कुलपति ने बतौर मुख्य अतिथि रखे विचार
बीकानेर, 29 नवंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह आगरा के राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। ‘ग्रीन टेक्नोलाॅजी सर्कुलर इकोनाॅमी एंड रेस्टोरेशन आॅफ कल्चरल हेरिटेज’ विषयक कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बढ़ती जनसंख्या, प्राकृतिक संसाधनों एवं पर्यावरण के दोहन पर चिंता जताई। साथ ही इनके समाधान की दिशा में चिंतन की आवश्यकता जताई।

उन्होंने माइनिंग और केमिकल फर्टिलाइजर्स के आयोरेमिडेंशन में तकनीक के उपयोग पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रायोजित भारत के अलावा इटली, जापान, मैक्सिको, आस्ट्रेलिया तथा अमेरिका सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई।
*उत्तराखण्ड के राज्यपाल से मिले कुलपति*
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने शुक्रवार को उत्तराखण्ड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने श्रीमती मौर्य को पुष्पगुच्छ भेंट किया तथा विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कुलपति ने श्रीमती मौर्य को बीकानेर आने का न्यौता दिया। इसे स्वीकार करते हुए श्रीमती मौर्य ने शीघ्र ही आने की बात कही।