बीकानेर, ( ओम एक्सप्रेस )। नवरात्र के अवसर पर म्यूजिकल एण्ड पार्टी द्वारा परंपरा के अनुसार सूर्या गार्डन में रविवार को डांडिया नृत्य का आयोजन किया।
इस दौरान देवी मां को प्रसन्न करने के लिए भक्ति गीतों की धुन पर महिलाओं ने डांडिया नृत्य की सुंदर प्रस्तुति की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता गौड़ ने कहा कि नवरात्र के नौ दिन में मां को प्रसन्न करने के उपायों में से नृत्य भी एक माध्यम है। शास्त्रों में नृत्य को साधना का मार्ग बताया गया है। गरबा नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए देश भर में इसका आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब देश भर में मां को प्रसन्न करने के लिए डांडिया रास का आयोजन होता है तो फिर हमारी महिलाएं व सखियां इससे क्यों पीछे रहें।
इस मौके पर माँ दुर्गा के भजनों एवं गीतों पर डांडिया खेल कर माँ दुर्गा की प्राथना की गई।
गीत-संगीत का आयोजन किया गया जिसमें वाइब्रेशन डांस एकेडमी के निदेशक सुरेंद्र के निर्देशन में कलाकारों ने गरबा नृत्य किया। विभिन्न कलाकारों ने गीतों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। डांडिया महोत्सव में सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को आनंदमय बना दिया।
संस्थान के संस्थापक श्रीमती संध्या द्विवेदी के मार्गदर्शन में सहयोगी दीप्ति भटनागर, नीलम सक्सेना ,रेणु वर्मा, ज्योति गौड़, नेहा जी की भागीदारी रही।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम सक्सेना ने किया। संस्थान के उपाध्यक्ष सांवरिया और सचिव राजेंद्र घारू भी आयोजन में उपस्थित रहे। संध्या द्विवेदी ने बताया कि डांगिया में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जोड़े को पुरस्कार दिया जायेगा।