बीकानेर। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के कारण पूरे देश में लॉक डाऊन के कारण अनेक जरूरतमंद परिवारों का जीना मुहाल हो गया है। शहर में ऐसे अनेक अत्यंत जरुरतमंद परिवार रहते हैं जिन तक अभी तक किसी भी प्रकार की सहायता नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे ही अत्यंत जरूरतमंद 151 परिवारों को आटा, तेल, दाल, नमक, साबुन इत्यादि जरूरी सामान मुहैया कराने के लिए भगतसिंह यूथ क्लब की टीम दो दिन से जुटी हुई है। क्लब के प्रवक्ता गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि क्लब के अध्यक्ष राजाराम बिश्नोई, सचिव विनोद जोशी, कोषाध्यक्ष योगेश पुरोहित, विजयपाल चौधरी, शरद पुरोहित, कालूसिंह राजपुरोहित, चतुर्भुज तिवाड़ी, राजेश जोशी, श्यामसुंदर सोनी, भावेश पुरोहित, मयंक शर्मा, मंगल जोशी, शिव सुथार, ओमी सुथार, अरूण सुथार, रवि जीनगर, नंदकिशोर चौधरी, प्रदीप जोशी इत्यादि ऐसे जरूरतमंद परिवार के एक एक घर तक व्यक्तिशः पहुंचकर उन्हें लगभग एक सप्ताह की खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।

खैरीवाल ने बताया कि लॉक डाऊन की घोषणा होते ही सबसे पहले क्लब के कार्यकर्ताओं ने सर्वे किया और अति जरूरतमंद परिवारों की सूची तैयार की। घर घर खाना पहुंचाने वाली संस्थाओं को भी इन परिवारों तक प पहुंचने हेतु अपील की। लेकिन जब इन परिवारों तक कोई सहायता नहीं पहुंची तो शुक्रवार को क्लब के सदस्यों ने निश्चय किया कि वे स्वयं अपने ही स्तर पर इन परिवारों की हरसंभव मदद करेंगे। क्लब के सदस्यों ने तुरंत ही परस्पर कोन्ट्रीब्यूशन करते हुए इन परिवारों के लिए आवश्यक सामग्री जुटाने का काम शुरू कर दिया और जुटाई गई सामग्री को इन परिवारों तक पहुंचाने लगे। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं द्वारा इन परिवारों के सदस्यों को कहा गया है कि किसी भी इमर्जेंसी में वे क्लब के किसी भी कार्यकर्ता से सहयोग के लिए कह सकते हैं। इसके अलावा क्लब द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता हेतु भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।