-अभिभावक विचार गोष्ठी में 6 प्रस्ताव पारित

जयपुर।अभिभावकों की समस्या और उसका समाधान विषय पर उदयपुर के आरटीडीसी कजरी होटल मे निजी स्कूलों के अभिभावक प्रतिनिधियों की विचार गोष्ठी आयोजित हुई। विचार गोष्ठी में अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष, आध्यात्मिक वक्ता एवम लेखक योगी मनीष विजयवर्गीय का राजस्थान अभिभावक संघ के संयोजक हरीश कुमार सुहालका, श्रीराम सेना संस्थापक अधिवक्ता उमेश नागदा आदि अभिभावक प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

-योगाचार्य ढाकाराम द्वारा लिखित “एक कदम स्वास्थ्य से आनंद की ओर” वितरित की गई
राजस्थान अभिभावक संघ उदयपुर तथा अभिभावक एकता संघ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस विचार गोष्ठी में सर्वसम्मति से 6 प्रस्ताव पारित किए गए जो जिला शिक्षा अधिकारियों व शिक्षा मंत्री तक पहुंचाए जाएंगे। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए योगी मनीष विजयवर्गीय ने प्रस्ताव रखा कि “अब समय आ गया है कि समस्त सरकारी व निजी स्कूलों में विज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों को भारतीय सनातन संस्कृति व अध्यात्म की शिक्षा भी दी जाए इसके लिए हम केंद्र एवं राज्य सरकारों से मांग करेंगे की कक्षा 6 से कक्षा 8 के पाठ्यक्रम में श्रीमद्भगवद्गीता और रामायण जैसे ग्रंथों को सम्मिलित किया जाए विज्ञान और अध्यात्म के समन्वय वाली शिक्षा प्रणाली के आधार पर ही भारत विश्व गुरु की ओर तेजी से प्रशस्त होगा।” हरीश सुवालका ने प्रस्ताव रखा कि माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम में भारतीय संविधान की प्रस्तावना को शामिल किया जाए, नरेश जी भावसार ने प्रस्ताव रखा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए जिससे प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मिल पाए, अजय आचार्य ने प्रस्ताव रखा कि निजी स्कूलों द्वारा तिमाही अग्रिम फीस जमा कराने पर पाबंदी लगाई जाए एवं इन पर लगने वाली मनमानी लेट फीस पेनल्टी को रोका जाए। संदीप राठौड़ ने प्रस्ताव रखा कि स्कूल की किताबें, स्टेशनरी एवं पोशाक के विक्रेता स्कूल प्रबंधन द्वारा तय किए जाने एवं उनके द्वारा लागत मूल्य से अधिक मूल्य वसूल कर कमीशन बाजी करने पर रोक लगाई जाए, नीरज वैष्णव ने प्रस्ताव रखा कि फीस एक्ट 2016 कठोरता से लागू किया जाए एवं जिन स्कूलों ने लागू नहीं किया है उन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मान्यता रद्द की जाए। इस अवसर पर योगी मनीष ने उदयपुर के अभिभावकों को विख्यात योग गुरु तथा योगा पीस संस्थान आश्रम के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम द्वारा लिखित पुस्तक “एक कदम स्वास्थ्य से आनंद की ओर” भेंट की। विचार गोष्ठी में अभिभावक प्रतिनिधि अनिल जारोली, नरेश भावसार, अजय आचार्य, डीएस पालीवाल, संदीप टेलर, अजय आचार्य, नीरज वैष्णव, संदीप जी राठौड़ आदि ने निजी स्कूलों से संबंधित अपनी समस्याएं रखी।