जयपुर।बिरला मंदिर में हो रही श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के सातवें दिवस अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय रामद्वारा चितौड़गढ़ के संत रमता राम महाराज के शिष्य कथा वाचक व्यासपीठ अलंकृत संत दिग्विजय रामजी महाराज ने कहा कि कर्म रूपी चाबी भगवान ने सबको दी है पुरुषार्थ के द्वारा सभी इसे घुमाते हैं परंतु भक्ति भाव एवं लोक कल्याण के भाव से यदि भक्त स्वधर्म निभाता है तो भगवान खुश होकर भाग्य की चाबी घुमाते हैं, इसलिए कर्म और भाग्य दोनों महत्वपूर्ण है अतः श्रेष्ठ कर्मों द्वारा भगवान को प्रसन्न करो तो भाग्य बनना तय है।

भागवत कथा महोत्सव के श्रीमद् समन्वयक आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि कथा के सातवे दिवस पर मुख्य प्रसंग सुदामा चरित्र एवम परीक्षित मोक्ष वृतांत रहा जिसके पात्रों को महोत्सव आयोजक राकेश कुमार, मुकेश कुमार विजयवर्गीय थली वाला परिवार के सदस्यों ने झांकी के रूप मे जीवंत किया तो कथा स्थल “श्रीमन नारायण नारायण नाराय…..” से गुंजायमान हो गया, कथावाचक संतश्री के श्रीमुख से “सांवरियो है सेठ, महारी राधा जी सेठानी है…” गुंजायमान हुआ तो सैकड़ों भक्तों ने झूम झूम कर नृत्य किया, कथा के जीवंत पात्रों पर पुष्प वर्षा करते हुए द्वारिकाधीश के जयकारे गुंजायमान हुए।

व्यासपीठ अलंकृत संत दिग्विजय रामजी महाराज ने कथा श्रवण के लिए इंदौर से पधारे वरिष्ठ समाज सेवी विजय कुमार विजयवर्गीय, राजेश विजयवर्गीय (सम्राट गरम मसाला, इंदौर) कोटा से पधारे अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रामबाबू विजयवर्गीय, प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र विजय को दुपट्टा पहना कर आशीर्वाद प्रदान किया। अतिथियों का अभिनंदन आयोजक परिवार के मुखिया मदनलाल, राकेश कुमार मुन्नी देवी विजयवर्गीय थली वाले (मुख्य संरक्षक एवम् पूर्व महासभा अध्यक्ष अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा) ने किया, अतिथियों की अगवानी मुकेश सपना तथा विनोद आरती विजयवर्गीय ने की। इस अवसर पर अनेक समाज सेवियों ने चितौड़गढ़ रामद्वारा कबूतरो के चुग्गे हेतु दान राशि अर्पित की जहा पर हजारों किं तादात में पक्षीयो को नियमित करीब 300 किलो चुगगा चुगते है।

कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर कथावाचक दिग्विजय राम जी ने आयोजक राकेश कुमार थली वाला परिवार सहित रामस्नेही कैलाश एवं महेश कोथून वालों का विशेष अभिनंदन किया जिन्होंने कथा करवा कर सबको धर्म सेवा का अवसर निमित सेवा भाव से प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजक परिवार, कथा श्रवण का लाभ लेने इंदौर, कोटा सहित देशभर से जयपुर पधारे धर्म प्रेमियों के साथ जयपुर राजस्थान शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विष्णु दत्त, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर विंग के कार्यकारी अध्यक्ष योगी मनीष भाई विजयवर्गीय, विजयवर्गीय महासभा के महेश रामस्नेही (कौथून), विजयवर्गीय महासभा जयपुर प्रदेश के अध्यक्ष कमलेश विजयवर्गीय डोडवाड़ी, श्याम लाल (टहला), रामकिशन विजय, प्रकाश, पुखराज, गिरिराज, राजमल कोटखावदा एवं रमेश मूंडिया (केकड़ी वाले) आदि सैकड़ों धर्म प्रेमियों ने भागवत भगवान की 501 दीपको के द्वारा सामूहिक महाआरती के साथ सात दिवसीय श्रीमद भगवत कथा महोत्सव की पूर्णाहुति संपन्न की।

You missed