बीकानेर, । श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में जैन श्वेताम्बर पार्श्वचन्द्र गच्छ की वयोवृद्ध साध्वीश्री पद्म प्रभा व सुव्रताश्री के सान्निध्य में जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ से सम्बद्ध ज्ञान वाटिका के बालक-बालिकाओं व उनके अभिभावकों की ओर से रविवार को आसानियों के चौक के रामपुरिया मोहल्ले के भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में सामूहिक स्नात्र पूजा सुबह साढ़े सात बजे की जाएगी।
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका के बच्चों के प्रोत्साहन व जैन जागरुकता रविवारीय जिनालय चैत्यवंदन, दर्शन व स्नात्र पूजा के तहत यह 14 वां जिनालय है। पूजा ज्ञान वाटिका की सुनीता नाहटा, पूजा के समन्वयक पवन खजांची व ज्ञानजी सेठिया के नेतृत्व में की जाएगी।