बीकानेर, । आसानियों के चौक के श्री जैन श्वेताम्बर पार्श्वचन्द्र गच्छ के भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में सोमवार को साध्वीश्री पद्म प्रभा व सुव्रताश्री के सान्निध्य में मूलनायक भगवान महावीर स्वामी, भगवान पार्श्वनाथ व शांतिनाथ के गुम्बज के शिखर पर नई ध्वजा चढ़ाई गई। भक्ति संगीत के साथ परमात्मा की सतर भेदी पूजा की गई। भगवान वासुपुज्य स्वामी के प्रतिमा पर चांदी की अंगी स्थापित की गई।
श्रीपार्श्वचन्द्र गच्छ के अध्यक्ष रविन्द्र रामपुरिया व मंत्री प्रताप रामपुरिया के नेतृत्व में ध्वजा के स्थाई लाभार्थियों के परिजनों ने नवकार महामंत्र का जाप करते हुए तथा जयकारा लगाते हुए तीन ध्वजाएं चढ़ाई। अहमदाबाद से मंगवाई गई करीब सवा सात फीट की पंचरंगी ध्वजाओं पर तीर्थंकरों के चिन्ह, अष्ट मंगल, स्वास्तिक चिन्ह अंकित थे। ध्वजारोहण से पूर्व साध्वीवृंद ने ध्वजा का शुद्धिकरण कर पूजन करवाया।  श्राविकाओं ने भजन ’’ पंच वरण ध्वज शोभती, घूघरीनों घमकार, हेमदंड मन मोहिनी, लघु पताका सार’’ गाकर ध्वज वंदन किया।
ध्वज चढ़ाने का लाभ सुश्रावक बंशीलाल, रिद्धकरण, प्रताप रामपुरिया परिवार, कमलसिंह, सुनील व प्रशांत रामपुरिया परिवार, व सोहन लाल, जयचंद लाल रामपुरिया ने लिया।  तीन शिखरवाले मंदिर मेंं सुनील, सुनीला, सुदर्शना बगानी परिवार दिल्ली ने भगवान वासुपुज्य स्वामी की प्रतिमा पर चांदी की अंगी चढ़ाई।
एक सी साड़ी पहने पार्श्वमहिलाओं ने की पूजा
श्री पार्श्वचन्द्र महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मधुरामपुरिया के नेतृत्व में सदस्याओं ने एक सी गुलाबी, हरे बेलबूटों की क्रीम साड़ी पहन कर विभिन्न राग व तर्जों भजन गाते हुए पूजा की। पूजा की शुरूआत स्नात्र पूजा से हुई उसके बाद अष्ट प्रकारी पूजा व सतर भेदी पूजा की गई तथा नवंकार महामंत्र का जाप किया गया। सत्तर भेदी पूजा में नव्हण, विलेपन,वस्त्र युगल, वास चूर्ण, पुष्प, पुष्पमाला, पुष्पनी, सुगंधित चूर्ण, ध्वजा, पंचवर्णा ध्वजा, आभूषण, पुष्पधर, पुष्प वर्षा अष्ट मांगलिक, धूप उत्क्षेप, गीत, नृत्य व वाद्य पूजा की गई। गीत नृत्य पूजा के दौरान श्राविकाओं ने नृत्य भक्ति की। वीरेन्द्र बांठिया पपजी ने भी भजन प्रस्तुत कर भक्ति के माहौल में श्रीवृद्धि की।  श्रीमती नीतू व नैना ने एक सी साड़ियों की प्रभावना प्रदान कर पार्श्वचन्द्र महिला मंडल का अभिनंदन किया।